Bigg Boss 12: टूट गया जसलीन-अनूप का रिश्ता, अब शक्ति कपूर बनाएंगे फिल्म

अनूप जलोटा ने आगे कहा वह इस खेल को आगे अकेला खेलना चाहेगे और यदि बिगबॉस को ये पसंद नहीं है तो उन्हें घर भेज दे वह इसमें खुश है लेकिन जसलीन के साथ वह इस खेल में नहीं रहना चाहते हैं।

0
571

मुम्बई: क्या आप बिगबॉस शो के फैन है और कल रात शो देखना भूल गए है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं शो का पूरा अपडेट। बीती रात शो में नॉमिनेशन का दौर चला। जहां टॉस्क दिया गया था किडनैपिंग का। जिसमें सिंगल्स को किडनेप करनी थी जोड़ी में आए सदस्य में से किसी एक को।

पहले किडनैप हुए व्यक्ति बने अनूप और उनकी किडनैपर बनीं दीपिका। उन्होंने अनूप को छोड़ने के बदले में जसलीन के बाल, पूरे कपड़े और मेकअप का सामान खराब करने को कहा। पहले तो जसलीन मान गईं लेकिन फिर उन्होंने इस टॉस्क को पूरा करने से मना कर दिया और इसके साफ इस हफ्ते अनूप और जसलीन की जोड़ी नॉमिनेटेड हो गई।

हालांकि इसके बाद दीपिका को छोड़कर सभी सिगल्स नॉमिनेटेड हो गए लेकिन इस टॉस्क के बाद अनूप-जसलीन के आपसी रिश्ते में काफी खटास पैदा हो गई। अनूप जलोटा ने सभी घरवालों के सामने ये तक कह दिया कि जसलीन ने उन्हें बचाने के लिए कपड़े तक नहीं दे सकी वो उनके साथ जिंदगी क्या निभाएंगी।

अनूप ने आगे कहा वह इस खेल को आगे अकेला खेलना चाहेगे और यदि बिगबॉस को ये पसंद नहीं है तो उन्हें घर भेज दे वह इसमें खुश है लेकिन जसलीन के साथ वह इस खेल में नहीं रहना चाहते हैं। हम दावा तो नहीं करते हैं लेकिन सुनने में आया है अनूप ने जसलीन से गुस्से में आकर अपने तीन साल के रिलेशनशिप को भी खत्म करते हुए कहा कि उन्हें इस गेम शो में आने के बाद जसलीन की परख हो गई है कि वह उनका कहां तक साथ देगी।

अनूप जलोटा के इस बयान के बाद घर में काफी तमाशा होता है और इस हफ्ते यानी सोमवार को रोमिल और स्वाति की जोड़ी ने एंट्री लेते ही अनूप और जसलीन की जोड़ी में आग लगाना शुरू करदी। जिससे सभी घरवाले काफी नराज दिखें।

शक्ति कपूर बनाएं फिल्म-
शक्ति कपूर के तनुश्री और नाना पाटेकर विवाद में दिए गए बयान के बाद चारों तरफ आलोचना हो रही है वहीं अब एक और चर्चा का विषय बन गए है। शक्ति कपूर ने हाल में मीडिया रिपोर्ट्स से कहा है वह जल्द अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जिंदगी पर फिल्म बनाएंगे।

क्या होगा आज के दिन शो में-
आज घरवाले घर का दूसरा कैप्टन बनाने के लिए दीपक ठाकुर का नाम देंगे लेकिन सबा-सोमी ये बात सुनकर भड़क जाएंगी कि उनका नाम कैप्टन के लिए क्यों नहीं चुना जाता और इसे लेकर सबा-सोमी घरवालों और दीपक ठाकुर से लड़ते नजर आएगी। वहीं घर वाले दीपक और उर्वशी वाणी को ही कैप्टन बनाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं