BB10: मां के निधन के बाद बिग बॉस के घर से बाहर आए मनु पंजाबी

0
177

मुम्बई: इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग-बॉस 10 के आम आदमी इंडिया वाले कंटेस्टेंट मनु पंजाबी को हाल ही में घर से बाहर कर दिया है। बताया जा रहा है कि मनु पंजाबी ‘बिग बॉस’ के घर से किसी इलिमिनेशन की वजह से नहीं बल्कि किसी एक दुखद कारण की वजह से घर के बाहर जा रहे हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो मनु पंजाबी की मां का निधन हो गया है। मनु को शो के अंदर इस बात को नहीं बताते हुए उन्हें घर से निकल जाने को कहा गया। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब किसी कंटेस्टेंट को इस आपातकाल तरीके से निकलना पड़ा हो, इससे पहले ‘बिग बॉस’ के सीजन 9 में कीथ सेक्वेरा को भी अपने छोटे भाई के निधन के बाद घर से निकलना पड़ा था।

कुछ हफ्तों बाद कीथ वापस से ‘बिग बॉस’ के घर आ गए थे। लेकिन हम ऐसा नहीं कह रहे हैं कि मनु शो में कमबैक करेंगे। ऐसे कठिन समय में मनु और उनके परिवार के लिए हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।