BB10: पहले दिन ही इंडियावालों ने बढ़ाई सेलिब्रिटीज की मुसीबतें, यहां देखिए

494

मुम्बई: बिग बॉस-10 की शुरूवात हो चुकी है। इस सीजन में कुल 15 प्रतिभागी हैं जिसमें 8 इंडियावाले हैं और 7 सेलिब्रिटीज हैं। इस घर में सारा खेल फुटेज लूटने का है और पहले दिन तो यहां पर इस मामले में इंडियावाले सेलिब्रिटीज पर भारी पड़ गएं। बिग बॉस ने पहले ही दिन दो टीमें बना दीं। एक सेलिब्रिटीज की और दूसरी इंडियावालों की। इंडियावाले घर के मालिक की भूमिका में हैं जिन्हें कोई काम नहीं करना और सेलिब्रिटीज सेवक की भूमिका में हैं।

ऐसी है पहली शुरूवात-

मालिक कोई कार्य खुद नहीं करेंगे, हर कार्य, खाना बनाना, कपड़े धोना साफ सफाई जैसे सारे काम सेवकों को करने हैं।मालिक कभी भी ‘हुक्म की घंटी’ बजाकर सेवक से फरमाइश कर सकते हैं। घर के मालिक अपने मन से सेवकों के लिए नए नियम बना सकते हैं। इसके बाद से कभी खराब खाने, कभी चाय तो कभी सफाई की बात पर दोनों टीमों में खटपट शुरू हो गई।

नॉमिनेशन के बाद भड़क गए मनु पंजाबी

जब पहले दिन नॉमिनेशन की बात हुई तो सारे प्रतिभागी हैरान रह गए। इसमें नियम ये था कि इंडियावाले सिर्फ सेलिब्रिटीज को नॉमिनेट करेंगे। सेलिब्रिटीज की टीम से मोनालिस और गौरव चोपड़ा नॉमिनेट हुए हैं। इसके बाद बिग बॉस ने सेलिब्रिटीज से कहा कि वो इंडियावालों में से किन्ही दो को आपसी सहमति से नॉमिनेट कर सकते हैं। फिर क्या था सेलिब्रिटीज ने इंडियावालों की टीम से मनु पंजाबी और प्रियंका को नॉमिनेट किया। नॉमिनेशन के बाद मनु पंजाबी का काफी मूड खराब हुआ। उनको लगता है कि वो काफी तेज हैं इसलिए सेलिब्रिटीज ने उन्हें नॉमिनेट किया है।

ये भी पढ़े: सावधान: WhatsApp पर आई आपत्तिजनक पोस्ट तो एडमिन को मिलेगी सजा

बानी से भिड़ी प्रियंका जग्गा

पहले दिन से ही घर में माहौल गरम है। प्रियंका जग्गा और बानी की पहले दिन ही आपस में भिड़त हो गई। वजह जानकर आपको भी हैरानी होगी। दरअसल प्रियंका जग्गना ने वानी से उनके उम्र के बारे में पूछ लिया। बानी बिना जवाब दिए वहां से निकल गईं तो प्रियंका को गुस्सा आ गया। इसी वजह से प्रियंका ने बानी को नॉमिनेट भी किया।

इसके बाद बिग बॉस ने सेलिब्रिटीज से कहा कि वो इंडियावालों में से किन्ही दो को आपसी सहमति से नॉमिनेट कर सकते हैं। फिर क्या था सेलिब्रिटीज ने इंडियावालों की टीम से मनु पंजाबी और प्रियंका को नॉमिनेट किया। नॉमिनेशन के बाद मनु पंजाबी का काफी मूड खराब हुआ। उनको लगता है कि वो काफी तेज हैं इसलिए सेलिब्रिटीज ने उन्हें नॉमिनेट किया है।

ये भी पढ़े: प्रियंका चोपड़ा के टीशर्ट पर छपे विवादित मैसेज से मचा सोशल मीडिया पर बवाल, मांगनी पड़ी मांफी

हालांकि आज आपको ये देखने को मिलेगा कि स्वामी जी ने कुछ ऐसा कहा है जिसकी वजह से सारे प्रतिभागी उनके खिलाफ हो गए हैं और वो बन गए हैं इस घर के पहले विलने। कलर्स ने एक प्रोमो जारी किया है जिसमें आकांक्षा कह रही हैं कि गुरू जी जब बातें पता ना हों तो बोलते नहीं हैं। लोपामुद्रा कह रही हैं कि ‘आप दादागिरी नहीं कर सकते..संत है संत की तरह रहिए।

घर में साफ-सफाई को लेकर मच रहा है बवाल

पहले दिन से ही घर में साफ-सफाई को लेकर झगड़ा शुरू हो चुका है। बानी इसे मामले में काफी गंभीर हैं और गंदगी बर्दाश्त नहीं कर सकतीं। जब उन्होंने इस बारे में बात करनी चाही तो मनु पंजाबी को गुस्सा आ गया। इसके बाद वो नॉमिनेट हो गए तो और भी भड़क गए। इन सब बातों से खींझ चुके मनु अब सेलिब्रिटिज के लिए बड़ी मुसीबत बनने वाले हैं और फिलहाल तो इंडियावले ही इस घर में रूल कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: बड़ा हादसा: भुवनेश्वर के निजी अस्पताल में शार्ट सर्किट से लगी आग, 24 की मौत 50 से अधिक घायल

ये भी पढ़े: INS अरिहंत से अब जमीन, हवा और पानी से परमाणु हमला कर सकेगा भारत