Bhool Bhulaiyaa 3: ‘भूल-भुलैया-3’ का फेमस गाना ‘Ami Je Tomar’ हुआ रिलीज, देखें VIDEO

आमी जे तोमार' गाना मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में रिलीज किया गया है। प्रीतम द्वारा रचित इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है।

400

फिल्म ‘भूल-भुलैया 3’ का मोस्ट अवेटेड सॉग्न ‘आमी जे तोमार’ ( Ami Je Tomar) रिलीज हो चुका है। फिल्म का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला गाना ‘आमी जे तोमार’ का नया वर्जन रिलीज कर दिया है। इस गाने में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन एक-दूसरे के सामने नजर आ रही हैं। आमी जे तोमार’ गाना मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में रिलीज किया गया है। प्रीतम द्वारा रचित इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है।

बता दें इस गाने का ऑडियो ट्रैक बुधवार को रिलीज किया गया, जबकि इसका वीडियो आज यानी 25 अक्टूबर को रिलीज किया गया है। फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के साथ कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और अन्य कलाकार भी हैं। भूल-भुलैया-3 में आर्यन, रूह बाबा के किरदार में, जबकि माधुरी दीक्षित, विद्या बालन मंजुलिका का किरदार निभा रही हैं।

ये भी पढ़ें: टिकटॉक स्टार Minahil Malik कौन हैं? गूगल पर जमकर ट्रेंड हो रहा है MMS, देखें VIDEO

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, विजय राज और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 01 नवंबर, 2024 को सिंघम अगेन को टक्कर देती हुई नजर आ रही है।

ये भी पढ़ें: Ghajini 2: आमिर खान की गजनी 2 इस दिन होगी रिलीज, इन 2 भाषाओं में होगा डबल धमाल

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।