कॉमेडियन भारती सिंह के घर आया नया मेहमान, बेटे गोला के बाद भोला की एंट्री, देखें VIDEO

भारती सिंह हर्ष को कहती हैं कि इसको हमने अब रख लिया गोला हमसे नफरत तो नहीं करेगा ना हर्ष, वहीं भारती सिंह का बच्चा देखने के लिए उनके घर कई मेहमान भी आए।

1
712

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के घर एक नन्हे मेहमान में एंट्री की है। इसकी जानकारी खुद भारती ने अपने वीडियो में दी। भारती इस वीडियो में बताती है कि वह अपने बेटे गोला के भाई का नाम भोला रखेगी। फैंस भारती सिंह के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और बधाई भी दे रहे हैं।

अगर आप ये सोच रहे हैं कि भारती दूसरी बार मां बनीं हैं तो ऐसा नहीं है। दरअसल उनके घर एक नन्हा पपी आया है। जिसका नाम उन्होंने भोला रखा है। व्लॉग में भारती सिंह ने बताया कि ये गोले का छोटा भाई है और इसका नाम हम रखेंगे भोला… भारती सिंह बताती हैं कि गोले ने अपने भाई को स्वीकार कर लिया है।

गोला और भोला को साथ में देखकर भारती काफी खुश होती हैं। बता दें कि भारती की दोस्त जैस्मीन ने ये पपी उनको गिफ्ट किया है। भारती ने कहा कि ये मेरे लिए बहुत इमोशनल समय है। वहीं व्लॉग में हर्ष पपी की सुसु पॉटी साफ करते दिखें।

ये भी पढ़ें: क्या है नेहा पब्लिक स्कूल मामला, कौन है तृप्ति त्यागी, इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हुई VIDEO

भारती सिंह हर्ष को कहती हैं कि इसको हमने अब रख लिया गोला हमसे नफरत तो नहीं करेगा ना हर्ष, वहीं भारती सिंह का बच्चा देखने के लिए उनके घर कई मेहमान भी आए। गोले को भी भोला काफी पसंद आया। व्लॉग में गोला और भोला की काफी मस्ती भी देखने को मिली। भारती ने व्लॉग में बताया कि छोटा बेबी सो गया है।

फीस को लेकर छलका दर्द

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कम फीस मिलने पर उन्होंने अपना दुख साझा किया है। ‘लाफ्टर क्वीन’ कहती हैं कि पहले के मुताबिक अब उन्हें आधी फीस मिलती है। भारती सिंह कहती हैं, “ कोरोना काल के दौरान हमारे शो का बजट बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ। ऐसा हर बिजनेस और इंडस्ट्री में हुआ, लेकिन कोई भी कलाकार ये नहीं चाहेगा कि उसे उसके टैलेंट के हिसाब से आधी फीस मिले। पहले मैं शो के लिए जितनी फीस चार्ज करती थी, अब मुझे उसका 25 प्रतिशत भी नहीं मिल रहा है”। मैं अपना बच्चा छोड़ 12-12 घंटे शूटिंग को दे रही हूं।

मैं कभी ऐसा नहीं कहती हूं कि मैं पहले एक लाख लेती थी, पर अब पचास हजार ले रही हूं तो मैं आधे जोक मारूंगी। जब मैं स्टेज पर जाती हूं तो मुझे याद भी नहीं होता है कि मुझे इस शो के लिए कितनी फीस मिली है और मुझे कितना परफॉर्म करना है।”

देखें वीडियो

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.