सलमान खान की फिल्म भारत मीडिल क्लास बूढ़े की रंगीन कहानी है, जरा देखिए ये जबरदस्त ट्रेलर

18088

मुम्बई: सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। खबर है कि ये फिल्म कोरियन मूवी ‘ओड टू माई फादर’ का हिंदी रीमेक है। 3 मिनट 11 सेकंड का ये ट्रेलर फुल एनर्जी और दमदार डायलॉग से भरा है। फिल्म की असल में कहानी क्या है ये तो स्पष्ट्र नहीं हुआ लेकिन इतना जरूर है कि इसमें 71 साल की भारत की जर्नी को दिखाया गया है।

फिल्म में कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, सुनील ग्रोवर लीड रोल में हैं। भारत को सिनेमाघरों में 5 जून को रिलीज किया जाएगा। अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी है। ट्रेलर में समलान खान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ की झलक देखने को मिलती है. सलमान खान और कटरीना कैफ की रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है।

ट्रेलर में सलमान खान को रंगीन मिजाज का दिखाया गया है इसके साथ उनके कई लुक्स देखने को मिलते हैं। सलमान खान ईद के मौके पर फिर अपने फैंस के लिए फुल एक्शन, रोमांस, रोमांच, देशप्रेम, कॉमेडी का हाईडोज लेकर आ रहे हैं। इससे पहले सलमान खान दो फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं जिसमें नोटबुक और लवरात्रि थी।

जो बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं सलमान की आखिरी फिल्म रेस जो पिछले साल रिलीज हुई थी। उसने भी कुछ खास कमाई नहीं की थी जो सलमान की फिल्मों से की जाती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारत बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।

देखें ट्रेलर:

ये भी पढ़ें:
श्रीलंका: मृतक संख्या 290 के पार पहुंची, छह फीट लंबे पाइप में मिला बम
चुनावी माहौल में मुंह से निकला ‘चौकीदार चोर है’: राहुल गांधी ने दी सफाई
यहां 4000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 86100 होगी सैलरी
शर्मनाक: रेप करने से रोका तो, मां के सामने बेटी को तेजाब से नहलाया, स्थिति नाजुक
इस वकील का दावा- मेरे पास आया था CJI रंजन गोगोई को बदनाम करने का ऑफर, पढ़ें क्या है मामला

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं