Video: बेफिक्रे का नया गाना ‘खुलके-डुलके’ रिलीज

0
479

फिल्म बेफिक्रे का नया गाना ‘खुलके-डुलके’ रिलीज हो गया है। गाने के बोल पंजाबी हैं और 23 नवंबर को रिलीज किए गए इस गाने को कुछ ही घंटों में 15 हजार से भी ज्यादा लोगों ने शेयर किया है। 1.43 मिनट के इस गाने में रणवीर एक दूल्हे के लुक में नजर आ रहे हैं, और वाणी एक बिंदास दुल्हन के लुक में हैं।

देखिए गाना: