BIGBOSS 17 : ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल के kiss से मां हुई परेशान…video

शो में समर्थ के जाने से अभिषेक की तरफ सहानुभूति चली गई है। वहीं ईशा अब नेगेटिव दिख रही हैं, जो उनकी मां को पसंद नहीं आ रहा है। ईशा की मां समर्थ और ईशा के रिश्ते के बारे में नहीं जानती थीं।

0
283

BIGBOSS 17 HIGHLIGHTS : बिग बॉस सीजन 17 शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हर रोज एक नए हाईलाइट्स के साथ यह शो अपने फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। फिलहाल, बिगबॉस के घर में जब से वाइल्ड कार्ड एंट्री समर्थ जुरेल ने एंट्री की है घर का पूरा माहौल बदल दिया है। दरअसल, समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) की एंट्री के साथ ईशा मालवीय (Isha malviya) की इमेज लगातार ख़राब होती जा रही है।

वहीं, इस शो से जुड़े लोगों की सहानुभूति अब अभिषेक कुमार को मिल रही है, तो ईशा मालवीय घर में काफी नेगेटिव दिखाई दे रही हैं। ऐसे में उनके मां-बाप चाहते हैं कि ईशा शो से बाहर हो जाएं। इस बात का खुलासा टीवी सीरियल उड़ारियां के एक्टर लोकेश बट्टा ने किया है।

ये भी पढ़े BREAKING NEWS बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव राजस्थान से हुए गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

ईशा ने लोकेश बट्टा को किया डेट?
पिछले एपिसोड में अभिषेक कुमार ने यह दावा किया था कि उड़ारियां के समय ईशा किसी और को डेट कर रही थीं। वहीं पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो ईशा, अभिषेक और समर्थ से पहले लोकेश बट्टा को डेट कर रहीं थी। लेकिन लोकेश ने अपने एक इंटरव्यू में ईशा के साथ डेटिंग वाली बात पर साफ मना कर दिया था। एक्टर ने कहा, “हम बहुत अच्छे दोस्त थे, कई बार साथ में सेट पर जाते थे। मैं उनके घर भी जा चुका हूं। उनकी मां से मिल चुका हूं। लेकिन हम कभी डेट नहीं कर रहे थे”।

ये भी पढ़े उर्फी जावेद को बीच सड़क से उठा ले गई पुलिस, गिरफ्तारी का VIDEO हुआ वायरल

ईशा की मां हैं नाराज 
ईशा के बिग बॉस 17 के सफर के बारे में बात करते हुए लोकेश ने कहा, “अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी को देखने के बाद ईशा भी बिग बॉस करना चाहती थीं। वह बेसब्री से निर्माताओं के कॉल का वेट कर रही थीं। हालांकि मैंने उनकी मां से रिक्वेस्ट की थी कि वह उन्हें रियलिटी शो का हिस्सा बनने न दें। मैंने उन्हें सचेत भी किया था कि इससे ईशा की इमेज खराब हो सकती है और देखिए ऐसा हो रहा है। ईशा की मम्मी ने मुझे फोन किया। वह बहुत परेशान हैं”।

लोकेश ने कहा कि, ” शो में समर्थ के जाने से अभिषेक की तरफ सहानुभूति चली गई है। वहीं ईशा अब नेगेटिव दिख रही हैं, जो उनकी मां को पसंद नहीं आ रहा है। ईशा की मां समर्थ और ईशा के रिश्ते के बारे में नहीं जानती थीं। वे अब ईशा को शो से बाहर निकालना चाहती हैं, लेकिन कॉन्ट्रेक्ट से बंधी हैं। लोकेश ने कहा कि ईशा की मां ईशा और समर्थ के किस से भी दिक्कत है। वहीं ईशा के पिता भी निराश हैं। ईशा की मां ने कहा है कि समर्थ की एंट्री के बाद वह पहले की तरह शो नहीं देख पा रही हैं।’

Udaariyaan co-actor Lokesh Batta said that he is in touch with Isha’s parents

Her mother wasn’t aware of her relationship with Samarth. Isha’s mother and father are so upset that they want her out of the show. However, they’re bound by the contract…Her mother also revealed… pic.twitter.com/X57NZvqg0N

— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) November 5, 2023

ये भी पढ़े : Alvish yadav case : थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस वालों पर गिरी गाज…फिर से शुरु होगी जांच 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।