बेवॉच के नए ट्रेलर में जमकर नजर आ रही हैं प्रियंका चोपड़ा, देखें

408

मुम्बई: प्रियंका चोपड़ा की हॉलीवुड फिल्म बेवॉच का नया इंटरनेशनल ट्रेलर आ गया है। फिल्म के पहले ट्रेलर से प्रियंका के फैंस को निराशा ही हुई थी क्योंकि वह इसमें एक-दो सेकेंड से ज्यादा नजर नहीं आई थीं। लेकिन इस नए ट्रेलर में प्रियंका जमकर नजर आ रही हैं।

प्रियंका की ट्रेलर में एंट्री तब होती है जब उनका किरदार अपना परिचय फिल्म के दोनों हीरो ड्वेन ‘द रॉक’ जॉनसन और जैक एफ्रॉन को देता है। फिल्म में वह हंटले क्लब की मालकिन बनी हैं। अगले कुछ दृश्यों में प्रियंका हंटले क्लब में दिखाई देती हैं और साफ हो जाता है कि वह फिल्म में विलेन बनीं हैं। एक सीन में तो वह हाथ में गन लिए भी नजर आती हैं।

आपको बता दें ये फिल्म 25 मई को रिलीज होगी। बता दें फिल्म का हिन्दी ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है और उम्मीद है कि इस ट्रेलर का भी हिन्दी वर्जन जल्द लाया जाए।