देखें ‘बरेली की बर्फी’ में राजकुमार-आयुष्मान का मजेदार कॉमेडी डोज

402

मुम्बई: कृति सेनन, राजकुमार राव और आयुष्‍मान खुराना की आने वाली फिल्म बरेली की बर्फी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में बरेली की बिट्टी यानी कृति सेनन बेहद बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत में कृति के किरदार की जानकारी देते हुए बताया गया है कि वह बरेली में रहती है, ब्रेक डांस करती है और अंग्रेजी फिल्‍में देखती है। वहीं आयुष्‍मान खुराना एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के रूप में और राजकुमार राव साड़ी की दुकान में सेल्‍समैन के रूप में दिखाए गए हैं।

हालांकि फिल्‍म में राजकुमार राव को ‘बरेली की बर्फी’ नामक किताब का लेखक दिखाया गया है। ट्रेलर में सबसे दिलचस्‍प अंदाज राजकुमार राव का है जो पहले काफी शरीफ और फिर काफी जबरदस्‍त अंदाज में नजर आ रहे हैं। आयुष्मान प्रिंटिंग प्रेस के मालिक के किरदार में हैं, जबकि राजकुमार एक लेखक की भूमिका में हैं। फिल्म उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर की कहानी वाली बताई जा रही है।

ये भी देखें: Haseena Trailer: मुम्बई में ‘भाई’ तो बहुत हुए, लेकिन ‘आपा’ सिर्फ एक…

फिल्‍म का जोन कॉमेडी है। इस फिल्‍म की कहानी ‘दंगल’ के निर्देशक नितेश तिवारी ने लिखी है जबकि फिल्‍म का निर्देशन उनकी पत्‍नी अश्विनी अय्यर कर रही हैं। अश्विनी इससे पहले फिल्‍म ‘निल बटा सन्‍ना’ का निर्देशन कर चुकी हैं।

देखें वीडियो:

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)