देखिए ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ में आलिया-वरूण का देसीतड़का विद रोमांस

0
676

मुम्बई: आलिया भट्ट और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। ये इससे पहले रिलीज हुई फिल्म ‘हंपटी शर्मा की दुल्हनिया’ का सीक्वल है। फ़िल्म में बद्रीनाथ के रूप में वरूण धवन और वहीं आलिया वैदेही त्रिवेदी के रोल में हैं।

इस फिल्म में कॉमेडी है, रोमांस है, इमोशन है, एक्शन के साथ जबरदस्त देसीपन का तड़का भी लगाया है। लगभग 3 मिनट के ट्रेलर में बद्रीनाथ बार बार वैदेही के सामने अपना प्यार जाहिर करने की कोशिश करता है लेकिन वैदेही बद्रीनाथ के प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं करती और उल्टा स्टडी के सवाल पूछकर उनकी खिल्ली उड़ाती हैं।

देखें ट्रेलर: