The railway man : अपनी पहली वेब सीरीज पर, पिता को लेकर बाबिल खान का बड़ा बयान! कहा पिता कि छाया…

पिता के साथ तुलना किए जाने पर उन्होंने हमेशा यही कहा है कि वह बिल्कुल भी वैसा बनने की कोशिश नहीं करेंगे, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाएंगे। बाबिल खान इस सीरीज से पहले भी दो फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी दोनों फिल्में 'कला' और 'फ्राइडे नाइट प्लान' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं।  

0
634

babil khan ‘The railway man’ web series : दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान की पहली वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ स्ट्रीम होने जा रही है। वेब सीरीज की कहानी 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि बताई जा रही है। इस सीरीज में बाबिल खान एक लोको पायलट के दमदार भूमिका में नजर आएंगे।

वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ की कहानी गैस कांड के दौरान भोपाल रेलवे स्टेशन पर फंसे लोगों को बचाने वाले रेल कर्मियों के साहस की कहानी है। कैसे उन्होंने अपनी जान पर खेलकर लोगों की जान बचाई थी। सीरीज में बाबिल खान के अलावा आर माधवन ने सेंट्रल रेलवे के जीएम, केके मेनन ने भोपाल के स्टेशन मास्टर का किरदार निभाया है।

ये भी पढ़े अभिनेता नाना पाटेकर ने फैंस पर जड़ा थप्पड़, नेटीजंस ने किया ट्रोल…उठी F.I.R की मांग…VIDEO

वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ के जरिए अभिनेता बाबिल खान यशराज कैंप में एंट्री कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान वाईआरएफ की पहली ओटीटी सीरीज का हिस्सा बनने को लेकर बाबिल खान कहा, मैं काफी गर्व महसूस कर रहा हूं।’

उन्होंने कहा कि इस वेब सीरीज की कहानी भोपाल में 2 दिसंबर 1984 की रात अमेरिकी बहुराष्ट्रीय यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन के स्वामित्व वाली फैक्ट्री से घातक मिथाइल आइसोसाइनेट गैस रिसाव पर आधरित है। इस घटना में हजारों लोग मारे गए और लाखों लोग इससे अब भी प्रभावित मिलते हैं।

आपको बता दें कि बाबिल खान इस सीरीज से पहले भी दो फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी दोनों फिल्में ‘कला’ और ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी हैं।  फिल्म ‘कला’ में वह एक छोटे किरदार में नजर आए थे, जिसे लोगों काफी पसंद किया। ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में वह अभिनय के मामले में एक कदम आगे ही दिखे थे।

ये भी पढ़े : सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन, एयरलाइन से लेकर रियल एस्टेट, मीडिया में रहा जलवा

समीक्षकों के अनुसार, बाविल में उनके पिता के अभिनय की छाया दर्शकों को लंबे समय तक उनसे जोड़कर नहीं रख सकती है। बॉलीवुड में ऐसे बहुत स्टार किड्स हैं, जो अपने पिता की अभिनय की छाया से निकल नहीं पाए और अच्छे अभिनेता होने के बाद खुद को स्थापित नहीं कर पाए। पिता के साथ तुलना किए जाने पर उन्होंने हमेशा यही कहा है कि वह बिल्कुल भी वैसा बनने की कोशिश नहीं करेंगे, बल्कि अपनी अलग पहचान बनाएंगे।

ये भी पढ़े अब्दुल रज्जाक के बयान ने पाकिस्तान क्रिकेटर्स को किया शर्मसार..कहा माफी मांगो

अगर आपको ये खबर पसंद आई तो शेयर जरुर करें।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।