Dream Girl 2 का फर्स्ट लुक OUT, ‘पूजा’ ने पहली झलक से बनाया फैंस को दीवाना, देखें VIDEO

1
442

एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (Dream Girl 2) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्म 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ उन्होंने क्या लिखा है।

ये तो सिर्फ पहली झलक है। मिरर में चीजें जितनी दिखाई देती हैं उससे कहीं ज्यादा खूबसूरत होती हैं।’ आयुष्मान खुराना का फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ से फर्स्ट लुक देखकर फैंस उत्साहित हो गए हैं और कमेंट कर रहे हैं। दरअसल, पोस्टर में खुराना पूजा के किरदार में हाथ में लिपिस्टिक पकड़कर मिरर में देखते नजर आ रहे हैं। वहीं, मिरर के दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना दिखाई दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने लोगों को जमकर एंटरटेन किया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ नुसरत भरूचा नजर आई थीं। अब फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2′ में अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। फिल्म’ ड्रीम गर्ल’ का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया था और फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का भी डायरेक्शन कर रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की तरह ही क्या फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी लोगों का उतना ही एंटरटेन करेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

Comments are closed.