दुनिया की सबसे महंगी फिल्म अवतार-2 कल रचेगी एकबार फिर इतिहास, जानें क्या कहते हैं ट्रेंड्स

0
1330

फेमस फिल्ममेकर जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) शुक्रवार को रिलीज होने वाली है, जिसे देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने ‘अवतार 2 ‘के बिजनेस को लेकर बताया है कि ‘अवतार 2’ इंडिया में 40 करोड़ रुपये के ओपनिंग कर सकती है।

अक्षय राठी ने कहा, ‘बिना किसी संदेह के अवतार 2 ऐतिहासिक शुरुआत करने जा रही है। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर ये फिल्म भारत में सभी फॉर्मेट में पहले दिन 40 करोड़ रुपये से अधिक कमाई कर जाएगी। इसका पहला पार्ट ‘अवतार’ (Avatar) हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म साबित हुई जिसे वर्ल्डवाइड  2.9 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि कमाई के मामले में ‘अवतार 2’ मार्वल स्टूडियो की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम (Avengers Endgame) का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।

प्री-बुकिंग में हुई बड़ी कमाई
फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी बाजी मार ली है। इसके अब तक करीब साढ़े पांच लाख टिकट बिक चुके हैं। ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलीज के पहले दिन ही फिल्म दुनियाभर में करीब 180 मिलियन डॉलर (1400 करोड़) की कमाई कर लेगी। फिल्म को दुनियाभर में 52 हजार स्क्रीन्स और भारत में 3 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: जानें कैसे मशीन पैदा करेगी अब बच्चे, वीडियो देख हैरान रह जाएगी दुनिया

सबसे महंगी फ्रेंचाइजी है अवतार
एनिमेशन, VFX और एक्शन से भरपूर अवतार-2 को 250 मिलियन डॉलर यानी 2 हजार करोड़ रुपए के बड़े बजट में तैयार किया जा रहा है, जिसके साथ ये अब तक की सबसे महंगी फ्रेंचाइजी बन चुकी है। इसके 5 पार्ट्स को बनाने में पूरे 11 हजार 200 करोड़ खर्च किए जाएंगे। इसी के साथ ये दुनिया की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म फ्रेंचाइजी बन जाएगी।

मां के सपने से आया अवतार बनाने का आइडिया
फिल्म अवतार का कॉन्सेप्ट एक सपने से आया। फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरून की मां शर्ली कैमरून ने एक सपना देखा था, जिसमें उन्होंने एक नीले रंग की लड़की को देखा जिसकी लंबाई करीब 12 फीट थी। मां ने जेम्स को ये सपना सुनाया तो उन्हें एक ऐसे ग्रह की कहानी का आइडिया आया जिस पर नीले रंग के लोग रहते हैं, जिनकी ऊंचाई 10 से 12 फीट की होती है। ये वो समय था जब जेम्स ने टाइटैनिक बनाने के बारे में भी नहीं सोचा था। इसके बाद उन्होंने पहले टाइटैनिक बनाई और उसके 12 साल बाद अवतार आई। अवतार के 13 साल बाद इसका दूसरा भाग आ रहा है। अवतार से पहले टाइटैनिक दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, फिर 2009 में आई अवतार ने ये रिकॉर्ड तोड़ा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।