असीम रियाज (Asim Riaz) रिएलिटी शो का ऐसा नाम है जो अपने काम से ज्यादा गुस्से के लिए जाने जाते हैं। पहले असीम को रातोंरात खतरों के खिलाड़ी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हालांकि अब ये गुस्सा असीम रियाज के लिए मुसीबत बनता चला जा रहा है।
दरअसल, इन दिनों असीम रियाज रिएलिटी शो बैटलग्राउंड में नजर आ रहे हैं। आए दिन खबर आती रहती है कि असीम रियाज का किसी से झगड़ा हो गया। रजत दलाल के साथ तो असीम रियाज मारपीट तक पर उतर आए थे। इसी बीच असीम रियाज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान ने लड़ाई करने बाद असीम रियाज को बैटलफील्ड से बाहर कर दिया गया है।
सेट पर रुबीना दिलैक की असीम ने बेइज्जती
बीते दिन शूटिंग के दौरान असीम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच विवाद हो गया था। रुबीना दिलैक ने इन दोनों के बीच मामला सुलझाने की कोशिश की। ऐसा होते ही असीम रियाज ने रुबीना दिलैक की ही सेट पर बेइज्जती करनी शुरू कर दी। एक क्रू मेंबर ने बताया कि इस झगड़े की वजह से बैटलफील्ड की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ गया।
शो मेकर्स ने दिखाया असीम को बाहर का रास्ता
लड़ाई बढ़ते ही सभी सितारों को वैनिटी वैन में जाने के लिए बोल दिया गया। जिसके बाद बैटलफील्ड की शूटिंग ही कैंसिल कर दी गई। जिसके बाद मेकर्स ने असीम रियाज से बात की है। बताया जा रहा है कि बैटलफील्ड के मेकर्स ने असीम रियाज को शो छोड़ने के लिए कह दिया है।
हालांकि अब तक भी इस खबर पर असीम रियाज या फिर बैटलफील्ड की टीम की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। माना जा रहा है कि अब भी असीम रियाज और मेकर्स के बीच बीते दिन को लेकर हुए विवाद को लेकर बात चल रही है। हालांकि इस खबर ने बैटलफील्ड के फैंस के बीच खलबली मचा दी है।
देखें वीडियो
This side of Abhishek Malhan 🔥😌😎
Asim Riaz thrown out of the show😂😭#AbhishekMalhan #Battleground @AbhishekMalhan4
pic.twitter.com/aaFmGvP4gQ— Shyam 💫 ( Parody ) (@PGShyamm) April 18, 2025
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।