अरबाज-मलाइका के रिश्ते में तनाव, instagram पर खोले एक दूसरे के राज

0
369

मुम्बई: सलमान खान के भाई अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बीच चल रही अनबन जहां खत्म होने की खबरें आईं वहीं अब ये दूरी बढ़ती नजर आ रही है। इस बार इनके रिश्ते की पोल इनका Instagram अंकाउट खोल रहा है। हालांकि उन्होंने एक दूसरे को मेंशन नहीं किया है, लेकिन उनके कमेंट्स से साफ झलकता है कि वे अपने रिलेशन को लेकर बात कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ टाइम पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आई थीं, लेकिन असल वजह सामने नहीं आ सकी थी। दोनों की फैमिलीज इस रिश्ते को बनाए रखने की कोशिश कर रही थी, लेकिन यह होता नहीं दिख रहा है। नीचे हमने आपके लिए उनके अंकाउट से कुछ पोस्ट शेयर की है जिसमें दोनों कपल एक रिलेशनशिप को बात करते दिख रहे है।

-मुझे नहीं पता कि मैं कितना शक्तिशाली हूं। मैंने एक ऐसे शख्स को माफ  किया, जिसे अपनी गलती का अहसास नहीं है और जिसने मुझसे अभी तक माफी भी नहीं मांगी है।

अरबाज खान की पोस्ट का अनुवाद…..

Everyone’s story I guess 😊

A photo posted by Arbaaz Khan (@arbaazkhanofficial) on

अगर आप किसी को ज्यादा मौके देते हो तो वह आपको कम सम्मान देना शुरू कर देता है। वह आपके निर्धारित किए गए मापदंड को नजरअंदाज करना शुरू कर देता है, क्योंकि वह जानता है कि एक और मौका उसे मिलेगा। उसे आपको खोने का डर नहीं लगता, क्योंकि उसे लगता है कि कोई फर्क नहीं पड़ेगा। चीजें पहले की तरह चलती रहेंगी। वह कम्फर्टेबल हो जाता है, क्योंकि उसे पता है कि माफी मिल जाएगी। किसी भी शख्स को अपनी बेइज्जती करने के लिए कम्फर्टेबल न होने दें।

मलाइका खान की पोस्ट का अनुवाद….

आपको बता दें अभी हाल ही में मलाइक-अरबाज के साथ उनका बर्थडे और कई फैमिली फंक्शन सेलीब्रेट कर चुकी है। लेकिन अचानक उनके रिश्ते में फिर से ये खटास कहां से आ गई मालूल नहीं। खैर अरबाज हाल ही में सोहले खान की निर्देशित फिल्म फिक्की अली में नजर आए थे।