सलमान खान के भाई अरबाज करने जा रहे हैं दूसरी शादी, देखिए तस्वीरें

0
492

मुम्बई: माया नगरी में स्टार्स के घर जहां बप्पा का आगमन जोरों पर है वहीं खबर है कि सलमान खान के घर इस बार  गणपति की स्थापना नहीं होगी बल्कि उनकी छोटी बहन अर्पिता अपने घर बप्पा को लेकर आई है। फिर क्या, खबर ये नहीं है खबर तो ये हैं कि सलमान खान के घर पिछले 2 साल से गणपति स्थापना क्यों नहीं हो रही है।

स्पॉटब्वॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के भाई अरबाज खान अपनी कथित गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी और उनके परिवार को अपने घर आने का निमत्रंण दिया है ऐसे भी अंदाजा लगाया जा रहा है अरबाज इस दौरान परिवार के अलावा किसी अन्य दोस्त या रिश्तेदारों को अपने घर पर नहीं आना देना चाहते हैं। इसलिए बप्पा की स्थापना अर्पिता के घर पर करवाई गई है। 

खबरें तो ये भी है कि इस गणेशोत्सव के दौरान अरबाज अपनी कथित गर्लफ्रेंड जॉर्जिया को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं। जॉर्जिया इटली से ताल्लुक रखती हैं। सूत्रों की मानें को अरबाज जॉर्जिया के साथ अपने रिश्ते का आधिकारिक ऐलान भी कर सकते हैं।

अरबाज खान ने पिछले साल अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान से तलाक लिया था। जिनके के एक बेटा भी है। कहा जा रहा है अरबाज चाहते हैं कि जॉर्जिया का परिवार उनके परिवार के साथ कुछ समय बिताए। यानी साफ है कि अरबाज खान अब अपनी जिंदगी में अब आगे बढ़ने जा रहे हैं।

जॉर्जिया की हो सकती है बॉलीवुड में एंट्री-
कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि अरबाज जॉर्जिया को बॉलीवुड में एंट्री भी करा सकते हैं। अभी हाल ही में दंबंग-3 का ऐलान हुआ है। ऐसे में कयास लगने लाजमी है, वहीं जब सलमान खान जैसा भाई हो तो फिर किस बात टेंशन है।

मलाइका और अर्जुन की बढ़ी नजदीकियां-
जहां एकतरफ अरबाज खान अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं, वैसे ही खबरें तो ये भी है कि मलाइका और अर्जुन कपूर का अंदर-अंदर कुछ चल रहा है। जो पिछले साल साफतौर से देखने को भी मिला था। अरबाज से तलाक की वजह भी अर्जुन को ही माना जा रहा था।

उस वक्त खान परिवार खासकर सलमान अपनी भाभी मलाइका और अर्जुन के रिश्ते के बारे में सुनकर बहुत नाराज हुए थे । वहीं अर्जुन के पिता बोनी कपूर को भी दोनों के रिश्ते से ऐतराज था। दिलचस्प बात यह है कि मलाइका से तलाक होने के बाद भी अरबाज और मलाइका को एक साथ कई बार देखा गया था। अभी हाल ही में उन्हें अर्जुन कपूर के साथ ‘लैक्मे फैशन वीक 2018’ के दौरान एक साथ बैठे देखा गया था।

खैर, ये बड़े स्टार है इनके बारें में क्या कहना, इनके लिए रिश्ते इनकी फिल्मों से कम बनावटी नहीं होते हैं। आज इसके साथ शादी कल उसके साथ तलाक इनके लिए आम बात है। बताते चले जैसे ही अरबाज खान की दूसरी शादी की बात सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे ही लोग कई मीम्स बनाकर ये पूछ रहे हैं कि सलीम खान के परिवार में ऐसा क्या है कि बड़े बेटे की शादी हो नहीं रही और छोटा बेटा दो-दो करने में लगा है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं