गंजों का दर्द बयां करता अनुपम खेर का ये फनी गीत, जरूर देखें ये Video

0
811

सोशल मीडिया से: अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने सोशल अकाउंट पर एक मजेदार गाना पोस्ट किया है। इसे वे खुद गाना गाते दिख रहे हैं। दरअसल, यह फिल्म ‘काबुलीवाला’ के गीत ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’ की पैरोडी है, जिसके जरिए फनी अंदाज में उन लोगों का दर्द बयां किया गया है, जिनके बाल झड़ चुके हैं और गंजेपन से परेशान हैं।

अनुपम ने कैप्शन में लिखा है, “दुनियाभर के गंजों को समर्पित मेरा ये भावपूर्ण गाना।” गाने के बोल कुछ इस प्रकार है, “ऐ मेरे बिछड़े बालों, फिर से उग आओ सालों…तुम पे मैं कुर्बान।”

सोशल मीडिया पर अनुपम का ये फनी गाना खूब वायरल हो रहा है। ट्विटर पर यूजर्स मजेदार कमेंट शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “बाल विवाह ही ठीक था…अब तो विवाह तक बाल ही नहीं बचते।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे नहीं पता कि आप क्या कह रहे हैं, लेकिन सुनने में अच्छा लग रहा है।” एक यूजर का कमेंट है, “आपके ‘अनुपम’ व्यंग्य के चक्कर में अब गंजों की ‘खेर’ नहीं।”

आपको बता दें, पिछले दिनों ‘उजड़ा चमन’ और ‘बाला’ जैसी फिल्में गंजे लोगों के जीवन पर बनाई गई थी। जिससे दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला था।

देखें वीडियो

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।