बिगबॉस में हुआ अंकिता लोखंडे का प्रेगनेंसी टेस्ट, क्या अब शो से बेबी प्लान करके निकलेगा कपल?

अंकिता विक्की जैन से बातें करती दिख रही हैं। वह कह रही हैं, 'बात प्रेग्नेंसी की है कि कुछ हो तो नहीं गया है।' वह अपने यूरीन टेस्ट की बातें भी करती हैं।

547

Ankita Lokhande Pregnancy News: अंकिता लोखंडे टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस इन दिनों अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस हाउस में हैं। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता और घरवालों के बीच कुछ ऐसी बात हुई जिससे अंकिता के फैंस काफी खुश हो गए। दरअसल अंकिता ने प्रेग्नेंसी का हिंट दिया। इसके बाद क्या, सोशल मीडिया और खबरों में पर अंकिता लोखड़े छा गई हैं।

बिगबॉस में आने से पहले अंकिता लोखंडे ने बेबी प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की थी। हाउसमेट्स को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था कि वे अगले साल बेबी प्लान कर सकती हैं। वहीं अब ‘बिग बॉस 17’ में उनकी बातें इस तरफ इशारा कर रही हैं कि शायद वे अनप्लैन्ड प्रेगनेंसी की गिरफ्त में आ गई हैं हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। यह सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एक्टर नाना पाटेकर ने video जारी कर मांगी माफी, कहा..गलती से हुआ..पढ़े पूरी खबर

प्रेगनेंसी पर क्या बोलीं अंकिता
अंकिता की बात सुनकर रिंकू और जिगना को उन्हें छेड़ने का मौका मिल जाता है। अंकिता कहती हैं कि उन्हें लग रहा है जैसे उन्हें कोई प्रॉब्लम हो गई है। ऐसे में रिंकू और जिगना कहती हैं- ‘ये तो अच्छी प्रॉब्लम है।’ इसपर अंकिता शर्मा जाती हैं और कहती हैं, ‘नहीं, नहीं ऐसा कुछ नहीं है…अब इस घर में क्या ही होगा… सब बंद है यहां।’ लेकिन जिगना और रिंकू इतने में कहां मानने वाली थीं। उन्होंने आगे कहा- ‘पहले के कर्म भी तो होते हैं कुछ।’ फिर अंकिता इसपर सहमति जताते हुए कहती हैं, ‘मुझे भी वैसा ही लग रहा कुछ।

ये भी पढ़ें: Kartik Purnima 2023: कब है कार्तिक पूर्णिमा? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

एक और वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है जिसमें अंकिता विक्की जैन से बातें करती दिख रही हैं। वह कह रही हैं, ‘बात प्रेग्नेंसी की है कि कुछ हो तो नहीं गया है।’ वह अपने यूरीन टेस्ट की बातें भी करती हैं। वह कहती हैं, ‘मैं ऊपर-नीचे हो रही हूं, चीजें ऊपर-नीचे हो रही हैं। मुझे कुछ तो हो रहा है न। मैं कन्फ्यूज हूं यार। मैं तेरे को ब्लेम नहीं कर रही, किसी को कुछ नहीं बोल रही।’

अंकिता और विक्की बिग बॉस हाउस के एक पॉपुलर कपल हैं। फैंस इन दोनों की जोड़ी को देखना पसंद करते हैं। आजकल ये बिग बॉस हाउस में अक्सर लड़ाई-झगड़ा करते नजर आते हैं। दोनों के रिश्तों में दूरियां बढ़ती नजर आ रही है। ऐसे में बिग बॉस खत्म होने तक अंकिता-विक्की का रिश्ता क्या मोड़ लेता है, ये देखना दिलचस्प होगा।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।