Animal vs Sam Bahadur Collection Day 1: बंपर कमाई के साथ विक्की-रणबीर की फिल्मों ने खाता खोला

फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट से 46 करोड़ का कलेक्शन किया है। मात्र एक दिन में फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है।

0
555

Animal vs Sam Bahadur Collection Day 1: रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म एनिमल ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। ओपनिंग डे पर फिल्म ने दुनियाभर में 116 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसमें से 76 करोड़ रुपए इंडियन बॉक्स ऑफिस से हैं, जबकि फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट से 46 करोड़ का कलेक्शन किया है। मात्र एक दिन में फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है।

शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकती है। फिल्म के एडवांस बुकिंग डाटा को देखते हुए कहा जा सकता है कि पहले वीकेंड तक डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 250 से ज्यादा का कलेक्शन कर लेगी।

रणबीर ने अपने 16 साल के करियर में कुल 20 फिल्में की हैं जिनमें से 11 फिल्में फ्लॉप और 9 फिल्में हिट रही हैं। करियर के लिहाज से रणबीर के लिए एनिमल काफी अहम है। इस फिल्म में रणबीर अपनी लवर बॉय इमेज से अलग एंग्री यंग मैन अर्जुन सिंह के रोल में हैं। ट्रेलर में उनका खूंखार लुक देखकर फैंस हैरान है।

ये भी पढ़ें: K.G.F और K.G.F CHAPTER 2 को टक्कर देगी एक्टर प्रभास की फिल्म Salaar…Trailer out

रणबीर की फिल्मों के टूटे रिकॉर्ड
रणबीर ने अपनी पिछली फिल्मों का रिकॉर्ड ओपनिंग डे के कलेक्शन के मामले में तोड़ दिया है। रणबीर के करियर की बेस्ट फिल्में संजू और ब्रह्मास्त्र की कमाई को भी एनमिल ने पीछे छोड़ दिया है। जहां फिल्म संजू ने ओपनिंग डे पर 34.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, वहीं ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन दुनियाभर में 75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस साल रिलीज हुई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार भी कलेक्शन के मामले में बहुत पीछे छूट गई है।

ये भी पढ़ें: मेकर्स ने शेयर किया ‘द आर्चीज’ की सुहाना, जानवी का स्केटिंग रियर्सल video..आप भी देखें

फिल्म सैमबहादुर की इतनी हुई कमाई
विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ की कमाई की। शुक्रवार को रिलीज हुई यह फिल्म विक्की कौशल की इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। हालांकि इस फिल्म का क्लैश रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ से हुआ, लेकिन फिर भी ‘सैम बहादुर’ ने पहले दिन ठीक-ठाक कलेक्शन किया। फिल्म की वीकेंड पर 22 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की उम्मीद की जा रही है।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।