फिल्म ‘ANIMAL’ का नया गाना ‘पापा मेरी जान’ रिलीज…बाप-बेटे के रिश्ते ने किया इमोशनल

गाने में अनिल कपूर (anil kapoor) और रणबीर कपूर(ranbeer kapoor) द्वारा निभाए गए पिता-बेटे के बीच खूबसूरत रिश्तों की झलकियों को दिखाया जाता है।

0
1088

Animal movie new song out: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (rasmika mandana) स्टारर फिल्म ‘एनीमल’ (animal) लगातार चर्चा में बनी हुई है। संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल’ का नया गाना ‘पापा मेरी जान’ (papa meri jaan) रिलीज हो गया है। यह गाना बाप-बेटे के बीच प्रेम पर फिल्माया गया है।

गाने में अनिल कपूर (anil kapoor) और रणबीर कपूर(ranbeer kapoor) द्वारा निभाए गए पिता-बेटे के बीच खूबसूरत रिश्तों की झलकियों को दिखाया जाता है। गाने की शुरुआत रणबीर कपूर के बचपन से होती है। गाने में दिखाया गया है कि कैसे बचपन से रणबीर का पिता के साथ बॉन्ड ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं रहा। वह पिता के प्यार के लिए तरसता रहा है।

गाने को गायक सोनू निगम ने अपनी आवाज से सजाया है। जबकि गाने के बोल राज शेखर ने लिखे हैं। वहीं म्यूजिक डायरेक्टर हर्षवर्द्धन रामेश्वर हैं। फिल्म एनिमल भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी की सिने1 स्टूडियोज़ और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा निर्मित है।

फिल्म में रणबीर कपूर,अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल (boby deol) और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म 01 दिसंबर को रिलीज होगी।

देखें video :

ये भी पढ़े : ‘Tiger 3’ ने दूसरे दिन ‘जवान’ को पीछे छोड़ 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल..सलमान का जलवा कायम

अगर आपको ये खबर पसंद आई तो शेयर जरुर करें।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।