अंग्रेजी Medium: फिल्म देखने से पहले इमोशनल कर देगा इरफान खान का ये Video

0
779

मुम्बई: इन दिनों बीमारी से जूझ रहे अभिनेता इरफान खान की फिल्‍म अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium) का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। मिडिल क्लास फैमिली के सिंगल फादर, जिनकी बेटी विदेश में पढ़ने का ख्वाब देखती है। बेटी के इस सपने को पूरा करने के लिए उसके पिता (इरफान) क्या- क्या करते हैं बस फिल्म में ये ही दिखाया गया है।

फिल्म के ट्रेलर में बेटी के ख्वाब और पिता का स्ट्रगल दिखाया है जो आपको जबरदस्त इमोशनल कर देगा। फिल्म के बीच-बीच में आपको बाप-बेटी की स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग के साथ कॉमेडी भी देखने को मिलेगी। फिल्म में इरफान खान ने राध‍िका मदान के पिता का रोल निभाया है।

‘अंग्रेजी मीडियम’ (Angrezi Medium) का ट्रेलर सामने आने से पहले ही इरफान ने अपनी इस फिल्‍म के बारे में एक बेहद इमोशनल अपील भी की थी। इस संदेश के जरिए इरफान ने सेहत ठीक न होने के चलते प्रमोशन से दूर रहने की बात कही साथ ही उन्होंने लोगों से फिल्म को अपना प्यार देने की अपील की और उनका इंतजार करने के लिए कहा।

संदेश में इरफान ने कहा, ‘हैलो भाइयों-बहनों, नमस्कार, मैं इरफान। मैं आज आपके साथ हूं भी और नहीं भी। खैर यह फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ मेरे लिए बहुत ही खास है। यकीन मानिए मेरी दिली ख्वाहिश थी कि इस फिल्म को उतने ही प्यार से प्रमोट करूं जितने प्यार से हम लोगों ने इसे बनाया है। लेकिन मेरे शरीर के भीतर कुछ अनचाहे मेहमान बैठे हुए हैं. उनसे वार्तालाप चल रहा है। देखते हैं ऊंट किस करवट बैठता है। जैसा भी होगा आपको इत्तेला कर दी जाएगी. कहावत है कि When life gives you a lemons, you make a lemonade. बोलने में अच्छा लगता है लेकिन जब सच में जिंदगी आपके हाथ में नींबू थमाती है ना तो शिकंजी बनाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

फिल्म ट्रेलर:

आपके पास और चॉइस भी क्या है पॉजिटिव रहने के अलावा. इन हालात में नींबू की शिकंजी बना पाते हैं या नहीं बना पाते हैं ये आप पर है और हम सबने इस फिल्म को उसी पॉजिटिविटी के साथ बनाया है। उम्मीद है ये फिल्म आपको हंसाएगी। रुलाएगी। फिर से हंसाएगी। ट्रेलर को एन्जॉय करिए। एक दूसरे के प्रति दयालु रहिए और फिल्म देख कर आइए. और हां….. मेरा इंतजार करिएगा।’

आपको बता दें, साल 2017 में आए हिंदी मीडियम फिल्म अंग्रेजी मीडियम लेकर आए हैं। इस फिल्म को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में इसके अलावा आपको करीना कपूर भी नजर आएगी। फिल्म 20 मार्च 2020 रिलीज हो रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..