बिग बी की नातिन नव्या की तस्वीरें फिर VIRAL

397

मुम्बई: अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा की कुछ तस्वीरें फिर सोशल मीडिया पर छाई हैं, जिनमें नव्या दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए खूब इंज्वॉय कर रही हैं। यह तस्वीर उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है जो कि काफी वायरल भी हो रही है। नव्या की ये तस्वीरे पहले की तस्वीरों से ज्यादा बोल्ड हैं।

बता दें कि अमिताभ ने हाल ही में अपनी पोती और नातिन को दिल को छू जाने वाले खत लिखा था। जिसके बाद से नव्या लगातार खबरों में बनी हुई हैं। खत में अमिताभ ने औरतो के लिए फिक्र जाहिर की, जिसमें उन्होंने पोती अराध्या और नातिन नव्या को हिम्मत से समाज का सामना करने की सलाह देते हुए अपनी मर्जी से फैसले लेने को कहा।