अमिताभ बच्चन ने बेटी को गिफ्ट किया ‘प्रतिक्षा’…हरिवंश राय बच्चन ने रखा था नाम

Amitabh Bachchan gifts bungalow to daughter : रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में एक्टर अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट को प्रतिक्षा के बारे में बताया था कि बंगले का नाम उनके पिता ने रखा था। बंगले के नाम का उल्लेख उनके पिता ने अपनी एक कविता में भी किया है।

0
421

Amitabh bachchan gift to daughter बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपना पहला बंगला ‘प्रतीक्षा’ अपनी बेटी श्वेता नंदा को गिफ्ट कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’ श्वेता नंदा के नाम कर दिया है। जिसके सारे लीगल डॉक्युमेंट्स जैपकी नाम की एक रियल एस्टेट कंपनी के पास मौजूद हैं।

बिग बी की यह प्रॉपर्टी मुंबई के जुहू में 890.47 वर्ग मीटर और 674 वर्ग मीटर आकार के दो प्लॉट्स पर है। खबरों की मानें तो सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने 8 नवंबर को मुंबई में अपना बंगला प्रतीक्षा प्रॉपर्टी के लिए एक गिफ्ट डीड डॉक्युमेंट बनाया गया था। जिससे यह बात साफ पता चलती है कि लेनदेन के लिए 50.65 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी चुकाई गई है।

डॉक्युमेंट के मुताबिक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने प्रतिक्षा, जो कि दोनों प्लॉट विट्ठल नगर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड का हिस्सा है। श्वेता नंदा को गिफ्ट कर दिया है।

वहीं कुछ समय पहले ही क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में एक्टर अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट को प्रतिक्षा के बारे में बताया था कि बंगले का नाम उनके पिता ने रखा था। बंगले के नाम का उल्लेख उनके पिता ने अपनी एक कविता में भी किया है। जिसमें कहा गया है कि ‘स्वागत सबके लिए यहां…पर नहीं किसी के लिए प्रतीक्षा’। जुहू में यह अमिताभ का पहला बंगला था और यहीं वह अपनी मां तेजी और पिता, कवि हरिवंश राय बच्चन के साथ रहते थे।

बता दें कि इसी साल जुलाई, 2023 में अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अंधेरी में एक और कमर्शियल कॉम्पलेक्स में 21वीं मंजिल पर चार युनिट्स 7.18 करोड़ रुपये में खरीदी थीं। इसकी स्टैंप ड्यूटी 43.10 लाख रुपये थी। सभी चार युनिट्स तीन कार पार्किंग स्लॉट के साथ आती हैं।

ये भी पढ़े : राखी को चाहिए शाहरुख खान के जैसे क्यूट बच्चे, किंग खान से मांगा स्पर्म…पढ़े पूरी खबर

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।