हार्दिक-नताशा के तलाक के बाद अली गोनी ने किया अपने ब्रेकअप का खुलासा, देखें VIDEO

एक्टर ने कहा, ''जो मेरा इससे पहले रिलेशन था, वो बहुत ही सीरियस था। उसका रीजन ही यही था कि उसने मुझे बोला था कि जब हम शादी करेंगे

292

नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अलग हो चुके हैं लेकिन उनके बारें रोज नई-नई खबरें सामने आ रही है। पिछले दिनों जहां दोनों की तलाक की वजह सामने आयी थी कि हार्दिक को अपनी चकाचौध दुनिया से काफी प्यार था वहीं नताशा इन सबसे दूर रहना पसंद करती थी।

अब नताशा स्टेनकोविक के पूर्व प्रेमी यानी एक्टर अली गोनी (Aly Goni) ने ऐसा खुलासा कर दिया है जिसके बाहर आने के बाद फैंस परेशान और हैरान दोनों हैं। दरअसल, हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड बनने से पहले नताशा ने अली को डेट किया था। दोनों ने नच बलिये शो के 9वें सीजन में भी पार्टिसिपेट किया था। लेकिन इस शो के खत्म होने के बाद ही दोनों के रास्ते अलग हो सके। नताशा या अली में से किसी ने अपने ब्रेकअप के बारे में कभी बात नहीं की। वहीं, अब अली ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

ये भी पढ़ें: कौन हैं जैस्मीन वालिया? क्या सच में हार्दिक पांड्या कर रहे हैं डेट, देखिए तस्वीरें

अली गोनी (Aly Goni) ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि नताशा के साथ उनका रिलेशन अच्छा था, लेकिन बाद में सब कुछ बदल गया। एक्टर ने कहा, ”जो मेरा इससे पहले रिलेशन था, वो बहुत ही सीरियस था।

ये भी पढ़ें: Hardik Pandya divorce: हार्दिक से तलाक के बाद करोड़ों की मालकिन बनीं नताशा स्टेनकोविक!

उसका रीजन ही यही था कि उसने मुझे बोला था कि जब हम शादी करेंगे, तो अलग रहेंगे। वो चीज मुझे जमी नहीं।” अली ने कहा कि वह अपने परिवार को साथ लेकर चलेंगे, चाहे जहां भी जाएंगे। एक्टर ने कहा, ”मैं फैमिली को अलग नहीं कर सकता। मैं छोड़ नहीं सकता, चाहे दुनिया की कोई भी ताकत आ जाए।”

अली ने यहां कहीं भी नताशा का नाम तो नहीं लिया, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वह उनकी ही बात कर रहे हैं। अली और नताशा का रिलेशन और ब्रेकअप फैंस के बीच पॉपुलर रहा है।

देखें वीडियो

 

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।