सेक्शुअल हैरेसमेंट के मामले में गिरफ्तार हुए तेलुगु कोरियोग्राफर जानी मास्टर (jani master and allu arjun) ने अब अपना गुनाह कबूल कर लिया है लेकिन इस बीच अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और फिल्म निर्माता सुकुमार का नाम सुर्खियों में आ गया है। इसको लेकर दोनों को काफी बैकलैश का सामना करना पड़ रहा था।
अब इस मामले पर ‘पुष्पा’ के निर्माता रविशंकर ने खुलकर बात की है और सच्चाई से लोगों को रू-ब-रू कराया है। कोरियोग्राफर जानी मास्टर के यौन उत्पीड़न मामले में सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और फिल्म निर्माता सुकुमार की संलिप्तता के बारे में चल रहीं अटकलों को निर्माता ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है।
रविशंकर हैदराबाद में तेलुगु फिल्म ‘मथु वडालारा 2’ का प्रचार कर रहे थे, जब उनसे जानी मास्टर विवाद में अल्लू अर्जुन और सुकुमार के नाम सामने आने के बारे में पूछा गया। क्या सुकुमार और अर्जुन ने कथित पीड़िता को पेशेवर सहायता देने का वादा किया था? इस पर रवि ने जवाब दिया, ‘लड़की और जानी मास्टर के बीच जो कुछ भी हुआ, वह उनके लिए निजी है।
ये भी पढ़ें: तलाक के बाद हार्दिक पंड्या पहली बार दिखें इतने खुश, फैंस हुए भावुक, देखें VIDEO
क्यों आया अल्लू अर्जुन का नाम सुर्खियों में
अल्लू अर्जुन और सुकुमार का नाम इस मामले में तब घसीटा गया जब पिछले हफ्ते तेलुगु फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से अभिनेत्री झांसी ने प्रेस से बात की। उन्होंने कहा, ‘मैं यह आश्वासन देना चाहती हूं कि तेलुगु फिल्म उद्योग इस मुद्दे पर एकजुट है। ऐसा लग सकता है कि कोई भी सार्वजनिक रूप से उनके लिए नहीं बोल रहा है, लेकिन उन्हें एक बड़े निर्देशक, कम से कम दो निर्माता और पर्दे के पीछे एक बड़े हीरो द्वारा काम का आश्वासन दिया गया है। उद्योग हमेशा प्रतिभा का समर्थन करेगा।’ यहीं से सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और फिल्म निर्माता के नाम को हवा मिली।
निर्माता ने दी अल्लू अर्जुन पर सफाई
निर्माता रविशंकर बताया कि अल्लू अर्जुन किसी का पक्ष नहीं लेंगे या किसी को पेशेवर रूप से फायदा नहीं पहुंचाएंगे। रवि ने कहा, ‘हीरो (अल्लू अर्जुन) को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सेट पर कौन है, बस उन्हें गुड मॉर्निंग कहना है और उनके बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना है। उन्हें बेवजह इसमें घसीटा गया है। अपने कद के हिसाब से, वह किसी को काम करने से क्यों रोकेंगे या किसी और को बढ़ावा क्यों देंगे? हम सभी सिर्फ पेशेवर रूप से उन दोनों से जुड़े हुए हैं।’
ये भी पढ़ें: संत रामगिरी और नीतेश राणे ने मुस्लिम समुदाय के खिलाफ ऐसा क्या बोला कि मुंबई में मचा हंगामा?
क्या है पूरा मामला
शेख जानी बाशा जिन्हें जानी मास्टर के नाम से भी जाना जाता है। इनपर एक महिला पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है। बताया गया कि जब महिला नाबालिक थी तो उसके साथ घिनौनी हरकतों को अंजाम दिया गया। इसी के चलते इस मामले को पोक्सो अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा कि जानी और उसकी पत्नी ने पीड़िता के घर जाकर उससे मारपीट की। साथ ही धर्म बदलकर शादी करने का दबाव भी बनाया।
सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगने के बाद जानी को तेलुगु फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स से सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें वर्कर्स यूनियन से भी हटा दिया गया है। वहीं जानी के पुराने दोस्त सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के मौजूदा डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने भी जानी को पार्टी की गतिविधियों से दूर रहने का आदेश दिया है।
जानी मास्टर कब आए चर्चा में
बाहुबली’ और ‘पुष्पा: द राइज’ जैसी फिल्मों के गानों की डांस कोरियोग्राफी कर चुके हैं। हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’ का गाना ‘आई नहीं’ को भी जानी ने ही कोरियोग्राफ किया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं