Shoking News: राम रहीम के कारण पटियाला में फंसीं आलिया भट्ट, देखें तस्वीरें

0
651

मुम्बई: बीते शुक्रवार डेरा प्रमुख राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद हरियाणा-पंजाब में हिंसा फैल गई थी हालांकि आज सोमवार को 10 साल की सजा का ऐलान हो गया है। इसी बीच खबर आई है कि इस घटना के दौरान 2 दिन तक एक्ट्रेस आलिया भट्ट को होटल में बंद रहना पड़ा। हिंसा के चलते उन्हें और पूरी टीम को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा।

दरअसल मिड डे की एक खबर मुताबिक, आलिया इन दिनों पटियाला में डायरेक्टर मेघना गुलजार की आगामी फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग कर रही है लेकिन हिंसा के चलते है शूटिंग बीच में ही रोक दी।  खबर के मुताबिक, “शनिवार और रविवार दोनों दिन कलाकारों और पूरी टीम को होटल में ही अपना दिन गुजारना पड़ा आगे की स्थिति पर नजर रखते हुए निर्देशक और प्रोड्यूसर तय करेंगे कि शूटिंग कब से शुरू हो सकेगी। फिल्म से जुड़े सूत्रों को उम्मीद है कि सोमवार के बाद हालात सामान्य हो जाएंगे और शूटिंग सुचारू रूप से चल सकेंगी।

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने तो कुत्ते को भी दे दी Toilet Training, देखिए ये कमाल का Video

फिल्म राजी की कहानी की बात करे तो ये फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है। फिल्म में आलिया के अलावा विक्की कौशल भी है। फिल्म की कहानी कश्मीरी लड़की की पाकिस्तानी सैनिक से शादी करने की इर्द-गिर्द बुना गया है। सूत्रों के अनुसार फिल्म अगले साल मई में रिलीज होगी।

Alia-Bhatt-blue

बता दें मेघना गुलजार लेखक गुलजार और एक्ट्रेस राखी की बेटी है। मेघना अबतक तलवार और फिलहाल जैसी फिल्में बना चुकी है।

ये भी पढ़ें: Watch: ‘जुड़वां 2’ का नया गाना ‘टन टना टन’ अंदाज नया, पर सलमान वाला मजा नहीं

जानें पूरा मामला

शुक्रवार को पंचकूला में सीबीआई जज जगदीप सिंह ने डेरा के प्रमुख राम रहीम को बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया था। डेरा प्रमुख को वर्ष 2002 में लिखी गई एक लिखित शिकायत के आधार पर दोषी करार दिया गया। इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उसने दो साध्वियों का यौन उत्पीड़न किया। इस मामले में राम रहीम के खिलाफ 28 अगस्त को 10 साल की सजा सुना दी गई है।

 

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)