मीडिया रिपोर्ट पर फूटा आलिया भट्ट का गुस्सा, कहा-मैं पार्सल नहीं, एक महिला हूं

आलिया इन दिनों अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड स्टार गल गैडोट हैं। 

0
436

सोशल मीडिया से: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। उन्हें जमकर बधाईयां दी जा रही है लेकिन ये क्या आलिया अचानक गुस्सा हो गई है। दरअसल, आलिया भट्ट एक मीडिया रिपोर्ट को लेकर भड़क गई है। इस रिपोर्ट को लेकर आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी लिखा है कि किसी चीज में देरी नहीं हुई और उन्हें कोई लेने नहीं आ रहा। वह महिला हैं पार्सल नहीं।

आलिया आगे लिखती हैं, ”हम अभी भी कुछ लोगों के दिमाग में रहते हैं, हम अभी भी पितृसत्ता की दुनिया में जी रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए है, किसी भी काम में देरी नहीं हुई है। किसी को मुझे लेने आने की जरूरत नहीं है, मैं एक महिला हूं पार्सल नहीं।”

आलिया यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे लिखा, ”मुझे आराम की बिल्कुल जरूरत नहीं है लेकिन यह जानकर अच्छा लगा कि आपके पास डॉक्टर का सर्टिफिकेशन भी होगा। यह 2022 है। कृपया क्या हम इस पुरानी सोच से बाहर निकल सकते हैं। अगर आप मुझे माफ करें।।। मेरा शॉट तैयार है।”

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट की इस गुडन्यूज से झूम उठा सोशल मीडिया, ऐसा लगा जैसे पूरे देश की समस्या हल होगी?

क्यों गुस्सा हुईं आलिया भट्ट
दरअसल, प्रेग्नेंसी की खबर के बाद आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर बात करते हुए एक मीडिया हाउस ने लिखा कि आलिया लंदन की शूटिंग खत्म कर वापस आएंगी इसके लिए रणबीर कपूर उन्हें लेने जाएंगे। इस रिपोर्ट में यह बात लिखने के साथ जानकारी दी गई कि आलिया अपनी प्रेग्नेंसी का वर्क कमिटमेंट्स पर कोई असर नहीं पड़ने देना चाहती हैं। वह अपनी फिल्मों की शूटिंग जुलाई से पहले खत्म कर लेंगी। इस रिपोर्ट में लिखी खुद को लेने जाने वाली बात पर आलिया भड़क गईं।

आपको बता दें कि आलिया इन दिनों अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड स्टार गल गैडोट हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप  हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।