डार्लिंग्स का दमदार टीजर Out, नहीं देखी होगी आलिया भट्ट की इससे पहले ऐसी कमाल एक्टिंग

0
466

मुम्बई: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अगली डार्क कॉमिडी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ (Darlings) का टीजर रिलीज़ हो चुका है। यह फिल्म 5 अगस्त को नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी। आलिया भट्ट ने इस फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। टीजर में जो कुछ दिखाया गया है वह सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।

शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज के अलावा इसे आलिया भट्ट और गौरव शर्मा ने मिलकर प्रड्यूस किया है। टीजर में फिल्म की कहानी को मेंढक और बिच्छू की एक कहानी के जरिए बताने की कोशिश की जा रही है। फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

‘डार्लिंग्स’ एक मां-बेटी की कहानी है, 1 मिनट 40 सेकंड के इस टीजर में आलिया भट्ट कभी एक छोटी बच्ची की तरह हंसती खिलखिलाती दिखती हैं तो कभी वह सीरियस और गुस्से में। टीजर से साफ है कि आलिया के कैरक्टर में अलग-अलग कई लेयर्स हैं जो यकीनन हैरान करने वाले लग रहे हैं। बता दें, आलिया भट्ट इन दिनों लंदन में हैं जहां वह अपना पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)