क्या आपने देखी अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट-एक प्रेम’ की पहली झलक

0
479

मुम्बई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने ‘टॉयलेट-एक प्रेम’ कथा की शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय और भूमि की टॉयलेट-एक प्रेम एक कॉमोडी ड्रामा है।

शूटिंग शुरू करने की जानकारी अक्षय ने ट्विटर के जरिए दी है। अक्षय ने भूमि के साथ टॉयलेट के सामने खड़े होकर एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने लिखा, टॉयलेट-एक प्रेम कथा के सेट से, मेरे और भूमि की ओर से सभी को वेरी गुड मार्निंग। उन्होंने लिखा, यह पहला दिन है और हमे आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है।