अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड की ट्रेन से कटकर मौत

0
313

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड की 13 दिसंबर को मथुरा जंक्शन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दरअसल मथुरा जंक्शन पर उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफार्म नंबर दो पर एक 30 वर्षीय युवक की ट्रेन से उतरते समय कटकर मौत हो गई।

स्थानीय यात्रियों की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ मौके पर पहुंचे। मृतक युवक की शिनाख्त मनोज निवासी नगला कली इन्द्री आगरा बताया जा रहा है, जो फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का बॉडीगार्ड था। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मथुरा बरसाना क्षेत्र में एक माह से अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की शूटिंग की जा रही है। आज कनार्टक एक्सप्रेस से बॉडीगार्ड मनोज कुमार आगरा से आ रहा था, तभी मथुरा जंक्शन के दो नंबर प्लेटफार्म पर उतरते समय पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे आने से कटकर मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।