अक्षय कुमार ने तो कुत्ते को भी दे दी Toilet Training, देखिए ये कमाल का Video

0
925

मुम्बई: अभिनेता अक्षय कुमार की हाल ही में आई फिल्म टॉयलेट: एक प्रेमकथा खूब पसंद की जा रही है। इसके साथ ही अक्षय और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को लगातार सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रमोशन करते देखा गया। इसी बीच अब एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

अक्षय ने रविवार 27 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो में एक कुत्ता अपने टॉयलेट मैनर्स दिखा रहा है। वीडियो से साफ है कि अक्षय ने उसे भी टॉयलेट की पूरी ट्रेनिंग दे रखी है। खंबों और गाड़ी के टायर पर सूसू करने के लिए बदनाम कुत्तों से अलग अक्षय कुमार का ये ‘ट्रेन्ड डोग टॉयलेट में जाकर सूसू करने का शानदार मैसेज दे रहा है।

वीडियो में आगे ये भी दिखाया गया है कि टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद फ्लश भी करना भी जरूरी है। बता दें कि अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेट’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने भारत में 127 करोड़ वहीं दुनिया भर में करीब 200 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बता दें टॉयलेट फिल्म ने अन्य हिन्दी फिल्मों का बजट बिगाड़ दिया है।

अभी हाल ही में सिद्धार्थ और जैकलीन की रिलीज हुई फिल्म जेंटलमैन फुल फ्लॉप रही है। इससे पहले बरेली की बर्फी जिसके गानों को ट्रेलर को पसंद किया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पिछड़ गई।

देखें वीडियो:

Look who’s a good boy! #ToiletTraining 101

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

Good morning and I guess here is the first scene of Toilet Ek Prem Katha part 2 #WhenYourWalkGoesDownTheToilet

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)