लखनऊ पहुंचे अक्षय-टाइगर पर भीड़ ने मारे चप्पल-जूते, वायरल हुआ VIDEO

इस इवेंट में अक्षय और टाइगर ने भीड़ को लाइव स्टंट करके दिखाए। यहां फैंस ने अक्षय से गाना गाने की और टाइगर से डांस करने की रिक्वेस्ट भी की।

374

akshay kumar slippers: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने साेमवार को लखनऊ में अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का प्रामोशन किया। लखनऊ के घंटाघर के पास हुए इस इवेंट में फैंस की भारी-भरकम भीड़ पहुंची। देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई पुलिस को पब्लिक को कंट्रोल करना जहां मुश्किल हुआ जिसके चलते पुलिस ने कई पर लाठी भी चलाई।

गुस्साई भीड़ ने इस दौरान स्टेज पर जूते चप्पल फेंके। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों की इन हरकतों से परेशान होकर भीड़ काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलानी पड़ी, जिसके बाद भगदड़ जैसे हालात बन गए। सूत्राें की मानें तो इवेंट में अक्षय-टाइगर के देर से पहुंचने के चलते भीड़ नाराज थी और इसलिए लोगों ने स्टेज पर जूते-चप्पल फेंकना शुरू कर दिए थे।

ये भी पढ़ें: सिद्धू मूसेवाला की मां अगले महीने देंगी बच्चे को जन्म, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह?

इस इवेंट में अक्षय और टाइगर ने भीड़ को लाइव स्टंट करके दिखाए। यहां फैंस ने अक्षय से गाना गाने की और टाइगर से डांस करने की रिक्वेस्ट भी की। इस मौके पर अक्षय ने पूरे लखनऊ को ईद की मुबारकबाद दी। लेकिन इन सबकी चर्चा से ज्यादा चप्पल जूतों की हो रही है। फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 9 अप्रैल को ईद के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी। यह पहली बार है जब अक्षय और टाइगर किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है।

ये भी पढ़ें: 40 साल बाद ये 4 भारतीय एस्ट्रोनॉट्स जाएंगे अंतरिक्ष में, जानें क्या है Gaganyaan Mission?

आप भी देखिए वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Panchdoot (@panchdoot_news)

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।