जब अक्षय कुमार को आई ‘टॉयलेट’ तो यूं चिल्लाने लगे, देखें वीडियो

यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

0
923

मुम्बई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर 15 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वे टॉयलेट आई..टॉयलेट आई.. चिल्ला रहे हैं। आपको बता दें अक्षय की अपकमिंग फिल्म ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’ का जल्द ट्रेलर रिलीज होने वाला है। जिसका प्रमोशन होने अभी से शुरू कर दिया है।

कुछ दिनों पहले अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर जारी किया था। उन्होंने पोस्टर को हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में रिलीज किया था। इस पोस्टर को देखकर अक्षय के फैंस के चेहरे पर मुस्कुराहट आना लाजमी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित फिल्म ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’ के पोस्टर से साफ तौर पर स्पष्ट हो रहा है कि फिल्म दर्शकों को क्या संदेश देने वाली है।

श्री नारायण सिंह के डायरेक्शन में बनने वाली अनोखी लव-स्टोरी पर आधारित यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी, जबकि सना खान उनकी गर्लफ्रेंड का रोल निभाएंगी।

देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)