Watch: अक्षय कुमार बोले, बेंगलुरू जैसी घटनाओं पर आती है शर्म

0
464

मुम्बई: बेंगलुरु में न्यू ईयर पर हुए हादसे के बाद बॉलीवुड स्टार्स अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहे हैं वहीं अब अभिनेता अक्षय कुमार ने इस हादसे पर काफी गुस्सा जताते हुए, अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रहे है कि कैसे जब वो नए साल कि छुट्टियां मनाकर वापस लौट रहे थे तो उन्हें इस घटना कि जानकारी मिली।

अक्षय वीडियो में बता रहे हैं वह इस घटना से आहत है और उससे भी ज्यादा इस बात से आहात है कि कुछ लोग लड़कियों के पहनावे को लेकर सवाल उठा रहे है। वीडियो में लड़कियों से अपील की है कि अपनी सुरक्षा वो खुद करे और मार्शल आर्टस के कुछ टेक्निक्स है जिन्हें सीखे और अपने आप को इस तरह की घटनाओं से बचाए। बता दें बड़ी तेजी के साथ ये अक्षय कुमार का ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अक्षय ही नहीं इससे पहले अभिनेता वरूण धवन और फिल्म पिंक की अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर हैंडल पर समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी पर निशाना साधते हुए लिखा कि काश वह उन्हें अपनी फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बुला पातीं या फिर उन्हें अपनी फिल्म की टिकट खरीद कर देती…

आपको बता दें समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी नए साल के मौके पर बंगलुरु में लड़कियों से हुई छेड़छाड़ के लिए उनके पहनावे को जिम्मेदार ठहराया है। अबू आजमी ने कहा कि जहां पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी। इसके बाद उनके बेटे ने भी कई ट्वीट किए।