मुम्बई: अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा अपने लुक्स और ड्रेसिंग सेन्स की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की शिकार होती रहती हैं। कुछ दिनों पहले जब न्यासा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई थीं जहां वह लॉन्ग हुडी ड्रेस में दिखाई दी थीं। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर ट्रोल होनी शुरू हो गई थीं क्योंकि ट्रोलर्स का कहना था कि न्यासा ड्रेस के नीचे कुछ भी पहनना भूल गई थीं।
एक इंटरव्यू में अजय देवगन ने कहा- ”मैं पैपराजी से अपील करता हूं कि वे कम से कम बच्चों को कैप्चर करना बंद करें। उन्होंने कहा- ”इस तरह की ट्रोलिंग से न केवल न्यासा बल्कि पूरा परिवार प्रभावित होता है। बेटी सिर्फ 14 साल की है और मुझे लगता है कभी-कभी लोग गरिमा भूल जाते हैं और बकवास करते है।
ये भी पढ़ें: De De Pyar De: आधी उम्र की लड़की के प्यार में पड़े अजय देवगन, देखें Video
न्यासा ने लॉन्ग ड्रेस के अंदर शॉर्ट्स पहने हुए थे, लॉन्ग ड्रेस होने की वजह से वह दिखाई नहीं दिए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। मैं नहीं जानता ये किस तरह के लोग हैं लेकिन उनकी हरकतों की कीमत हम चुका रहे हैं। मैं पापाराजी से गुजारिश करता हूं कि वो हमारे बच्चों को अकेला छोड़ दें।
पेरेंट्स के फेमस होने की कीमत बच्चे क्यों चुकाएं। मुझे नहीं लगता कि कोई भी स्टारकिड पापाराजी से खुश होगा। उन्हें अपना स्पेस चाहिए। वह हर समय तैयार होकर घर से निकलना नहीं चाहते, यह बहुत खराब बात है कि ऐसी चीजें हो रही हैं।”
आपको बता दें, अजय के दो बच्चे हैं लेकिन न्यासा उनके बेहद करीब है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, न्यासा बहुत समझदार हैं। वो बहुत ज्यादा सोचती है और चीजों को एनालाइज करती है।न्यासा इन दिनों सिंगापुर में रहकर पढ़ाई कर रही हैं।
ये भी पढ़ें:
BJP के वादों का पिटारा खुला, जानिए सत्ता में दुबारा आने पर क्या-क्या मिलेगा?
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं