डायरेक्टर ने आधी-अधूरी रिलीज की अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की ‘द लेडीकिलर’…जानिए क्या है वजह

फिल्म को लेकर खबर आई थी कि डायरेक्ट और एक्टर्स के बीच अनबन हुई थी। हालांकि, अजय बहल ने इससे इंकार किया। डायरेक्टर अजय बहल ने कमेंट सेक्शन में बताया कि फिल्म आधी-अधूरी रिलीज की गई। यहां तक कि कई जरूर सीन तक शूट नहीं किए गए। उन्होंने इसके पीछे की अपनी मजबूरी भी बताई।

644

The Ladykiller Released Incomplete: अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘द लेडीकिलर’ बीते शुक्रवार पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे दो बड़े एक्टर्स होने के बावजूद फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है। बता दें कि फिल्म को बिना प्रमोशन के ही चुपचाप रिलीज कर दिया गया। जिससे यह फिल्म सुर्खियों में नहीं आ सकी।

‘द लेडीकिलर’ की रिलीज से पहले न तो अर्जुन कपूर ने बात की और न ही भूमि पेडनेकर ने कोई चर्चा की। फिल्म को इस तरह से रिलीज करना लोगों को कुछ अजीब लग रहा था। वहीं, अब फिल्म के डायरेक्टर ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और फिल्म को आधा- अधूरा रिलीज करने की बात कबूली है।

वहीं, ‘द लेडीकिलर’ फिल्म के रिलीज के बाद एक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है। यूट्यूबर ने ‘द लेडीकिलर’ को लेकर बताया कि फिल्म अधूरी-सी लगती है और कहानी बिखरी हुई है। इस वीडियो पर फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल ने रिएक्ट किया। उन्होंने कमेंट सेक्शन में बताया कि फिल्म आधी-अधूरी रिलीज की गई। यहां तक कि कई जरूर सीन तक शूट नहीं किए गए। उन्होंने इसके पीछे की अपनी मजबूरी भी बताई।

फिल्म को लेकर खबर आई थी कि डायरेक्ट और एक्टर्स के बीच अनबन हुई थी। हालांकि, अजय बहल ने इससे इंकार किया। इस पर अजय बहल ने रिएक्ट किया और बोले, ”द लेडी किलर’ को शूट करने में बहुत दिक्कतें हुईं, लेकिन एक्टर्स की वजह से नहीं। अर्जुन और भूमि के साथ काम करने में मजा आया। उन्होंने इस फिल्म में जी-जान से काम किया। प्रॉब्लम तो कहीं और से थी, लेकिन वो दूसरी कहानी है।’

ये भी पढ़े : ‘TIGER 3’ का दूसरा ट्रैक (Ruaan) का लिरिकल सॉन्ग अरिजीत की आवाज में हुआ जारी…आप भी सुने

Ajay Bahl ने स्वीकार किया कि The Lady Killer को आधा-अधूरा रिलीज किया गया। उन्होंने उस यूट्यूबर के चैनल पर ‘द लेडी किलर’ के रिव्यू वाले वीडियो में कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘हां, मैं कन्फर्म करता हूं कि यह फिल्म अधूरी है। 117 पेज के स्क्रीनप्ले के 30 पेज की कहानी शूट ही नहीं की गई। बहुत सारे कनेक्टिंग सीन, अर्जुन और भूमि का पूरा रोमांस, भूमि की शराब की लत, अर्जुन का फंसने और सबकुछ खोने की भनक तक, बहुत सारे ऐसे साइकोलॉजिकल सीन्स और बीट हैं, जो गायब हैं। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि फिल्म अस्थिर और बिखरी हुई लगती है, और किरदारों के साथ जुड़ना मुश्किल हो जाता है।’

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।