‘हर दिन’ झगड़ते थे ऐशवर्या और अभिषेक बच्चन…एक्ट्रेस के खुलासे पर अभिषेक ने दिया जवाब

Aishwarya Rai fights with hubby : कुछ दिन पहले मीडिया ने अभिषेक की उंगली में शादी की अंगूठी नहीं देखी। जिससे इस बात की चर्चा होने लगी थी कि ऐश और अभिषेक के बीच में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इससे पहले एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी शादी के बारे में खुलासा किया था कि अभिषेक और उनकी रोज रोजाना लड़ाई होती है।

0
283

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी हर किसी के पहली पसंद रही है। कपल बॉलीवुड के उन चुनिंदा जोड़े मे से एक है, जिनकी जोड़ी फैंस के लिए सिनेमा जगत की चर्चित जोड़ियों में से एक मानी जाती है। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या की शादी को 16 साल से अधिक समय हो गया है, और वो बेटी आराध्या बच्चन के माता-पिता हैं।

वैसे तो यह कपल अपनी निजी जिंदगी को मीडिया से अक्सर दूर रखता है। लेकिन हाल ही में कपल से जुड़ी एक खबर ने फैंस को तब चौंका दिया, जब इनके अलग होने की खबरे मीडिया में आई। दरअसल, हाल ही में ऐशवर्या के बर्थडे पर अभिषेक ने ऐश की फोटो शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी थी, लेकिन यह फोटो अभिषेक ने अपने साथ वाली नहीं डाली थी।

ये भी पढ़ें : परेश रावल ने नेपोटिज्म पर किया कमेंट, कहा ‘मेरे बच्चे रणबीर, आलिया जैसे…’ पढ़ें पूरी खबर

इसके बाद कुछ दिन पहले मीडिया ने अभिषेक की उंगली में शादी की अंगूठी नहीं देखी। जिससे इस बात की चर्चा होने लगी थी कि ऐश और अभिषेक के बीच में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इससे पहले एक पुराने इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी शादी के बारे में खुलासा किया था कि अभिषेक और उनकी रोज रोजाना लड़ाई होती है।

साल 2010 में ‘वोग इंडिया’ के साथ एक इंटरव्यू में, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने ‘हर दिन’ झगड़े होने की बात स्वीकार की थी। ऐश्वर्या ने कहा था कि उनका और अभिषेक का पहले ‘हर रोज झगड़ा’  होता था। जिसके बाद अभिषेक ने फिर तेजी से बोलते हुए साफ किया था कि, वो झगड़े नहीं बल्कि किसी चीज पर असहमति होती थी। अभिषेक ने कहा कि वो हेल्दी होते हैं। क्योंकि अगर ये न हो तो, लाइफ एकदम बोरिंग हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : नहीं रहे CID में ‘इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस, सदमें में फैंस

झगड़े पर अभिषेक ने कही ये बात

इस बारे में बात करते हुए अभिषेक बच्चन से जब पूछा गया कि वो अपनी असहमतियों को कैसे सुलझाते हैं, तचो जवाब में एक्टर ने कहा कि आमतौर पर लड़ाई के बाद वही माफी मांगते हैं। पहले उसे सुलझाते हैं और फिर सोते हैं। उनसे सवाल किया गया था कि चीजें कौन सही करते सोता है?

इसके जवाब में अभिषेक ने कहा, ‘मैं! मैं करता हूं। महिलाएं नहीं करतीं! लेकिन हमारा एक नियम है, हम लड़ाई करके नहीं सोते। मैं आपको बताना चाहता हूं, आधा समय हम माफी मांगने का कारण यह बताते हैं कि हम बहुत नींद में हैं और सोने जाना चाहते हैं! महिलाएं हमेशा महान होती हैं और वो हमेशा सही होती हैं। जितनी जल्दी पुरुष इसे स्वीकार कर लें, उतना बेहतर होगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या कहते हैं, भले ही आपके पास ठोस सबूत हो, उसका दुनिया में कोई मतलब नहीं है। वह बेकार है।’

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या राय बच्चन को आखिरी बार निर्माता मणिरत्नम की साउथ फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ में देखा गया था । वहीं, अभिषेक बच्चन को आर बाल्की की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘घूमर’ में देखा गया था।

ये भी पढ़ें : रणबीर कपूर-बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे…सोमवार में रचा इतिहास

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।