JIGRA Trailer रिलीज, आलिया भट्ट के एक्शन उड़ा देंगे आपके होश, देखें VIDEO

एक्शन ड्रामा फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता, शालीन भट्टस सोमेन मिश्रा और आलिया भट्ट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये विजयदशमी के मौके पर यानी 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

0
294

आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra Trailer) का ट्रेलर ट्रेलर हो गया है। फिल्म की कहानी भाई-बहन की कहानी पर आधारित है। आलिया फिल्म में ‘सत्या’ का किरदार निभा रही हैं और अपने भाई अंकुर को बचाने के मिशन पर निकली हैं। फिल्म का ट्रेलर देखकर, फिल्म के शानदार होने की पूरी उम्मीद है।

फिल्म में आलिया अपने छोटे भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं और वेदांग भी अपनी बड़ी बहन पर पूरा भरोसा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। इन दोनों की बॉन्डिंग और एक्टिंग दिल छू लेने वाली है। इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का थिएट्रिकल ट्रेलर शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा है, ‘सब सेट है… जिगरा का थिएट्रिकल ट्रेलर आउट… 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में मिलते हैं।’

बता दें एक्शन ड्रामा फिल्म को करण जौहर, अपूर्व मेहता, शालीन भट्टस सोमेन मिश्रा और आलिया भट्ट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये विजयदशमी के मौके पर यानी 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में आलिया और वेदांग के अलावा शोभिता धुलिपाला, मनोज पाहवा और राहुल रविंद्रन भी हैं।

देखें ट्रेलर

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।