नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी इस बिजनेसमैन को कर रही हैं डेट…कभी जुड़ा था इस ऐक्ट्रेस के भाई से नाम

Tripti Dimri finds love again : एनिमल ऐक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) आज नेशनल क्रश बन गई हैं। फिल्म में ऐक्ट्रेस की कैमिस्ट्री रणबीर कपूर के साथ खासी चर्चा में रही। इन दिनों तृप्ति डिमरी अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इन दिनों ऐक्ट्रेस एक रईस बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं।

0
425

Tripti Dimri finds love again : एनिमल ऐक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) आज नेशनल क्रश बन गई हैं। फिल्म में ऐक्ट्रेस की कैमिस्ट्री रणबीर कपूर के साथ खासी चर्चा में रही। इन दिनों तृप्ति डिमरी अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इन दिनों ऐक्ट्रेस एक रईस बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं।

दरअसल, कुछ समय पहले ही तृप्ति डिमरी एक फंक्शन में शामिल हुई थीं। उस फंक्शन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल, तस्वीर में तृप्ति एक हैंडसम मैन के साथ नजर आ रही हैं। यह हैंडसम मैन कोई और नहीं बल्कि बिजनेसमैन सैम मर्चेंट (Sam Merchant) हैं।

फोटो में वह सैम के साथ व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करती हुई दिखाई दे रहीं हैं। फोटोज वायरल होने के बाद से ही उनके अफेयर की खबरों ने हवा पकड़ी। सैम एक बिजनेसमैन हैं, जो गोवा में एक रेस्तरां के मालिक हैं। हालांकि, क्या वाकई सैम और तृप्ति के बीच कोई रिश्ता है या फिर नहीं। ये अभी तक क्लियर नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें : Year Ender 2023 : बॉलीवुड कपल्स की सबसे चर्चित शादियां..रातों रात बटोरी सुर्खियां

अनुष्का शर्मा के भाई को कर चुकी डेट

आपको बता दें कि एक वक्त ऐसा भी था जब तृप्ति डिमरी का नाम ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के भाई कर्नेश शर्मा से जुड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तृप्ति अनुष्का शर्मा के भाई कर्नेश शर्मा को भी डेट कर चुकी हैं। तृप्ति का कर्नेश के साथ नाम अनुष्का के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बुलबुल के दौरान जुड़ा था। इसके बाद तृप्ति ने कर्नेश की फिल्म कला में भी काम किया।

इन खबरों के बीच तृप्ति को अक्सर कर्नेश के साथ पार्टीज में देखा जाता था। बात यही नहीं रूकी। सोशल मीडिया पर दोनों की रोमांटिक फोटोज भी वायरल हुई थी, जिससे दोनों की डेटिंग की खबरों ने और जोर पकड़ लिया था। हालांकि, तृप्ति या कर्नेश में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप पर मुहर नहीं लगाई। कुछ महीने पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरें आग की तरह फैल गई थीं।

ये भी पढ़ें : Bigg Boss 17 highlight : आयशा के टू-टाइम आरोप से टूटे मुनव्वर फारुखी…बिग बॉस से की अपील..video

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।