TV की अफसर बिटिया ने दिया बेटे को जन्म, देखें तस्वीरें

0
526
मुम्बई: टीवी पर ‘अफसर बिटिया’ के नाम से पॉपुलर हुईं मिताली नाग ने बुधवार रात करीब एक बजे नागपुर में बेटे को जन्म दिया। गौरतलब है कि मिताली ने 2014 में संकल्प परदेशी से शादी की थी, जिनकी मुंबई में इंटीरियर डिजाइनिंग कंपनी है। रिपोर्ट्स की मानें तो मिताली और संकल्प ने बेटे का का नाम भगवान शिव के नाम पर रखने का फैसला लिया है। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।
मिताली ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी पहली जॉब BPO में थी। इसी दौरान संकल्प से उनकी मुलाकात हुई, लेकिन दोनों ने कभी एक-दूसरे से बात नहीं की। फिर मिताली ने अपने टीवी करियर के लिए वह कंपनी छोड़ दी। ‘अफसर बिटिया’ के समय दुबारा एक दोस्त के जरिए संकल्प से मुलाकात हुई। तब हमने अपना नम्बर एक्सचेंज किया और चैटिंग करने लगे। मैंने संकल्प को समझने के लिए कुछ वक्त लिया और करीब डेढ़ साल बाद शादी कर ली।” आपको बता दें नवंबर 2016 में पहली बार मिताली की ऐसी फोटो सामने आई थी, जिसमें वे बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही थीं।
देखें तस्वीरें:

A photo posted by мiταli иαg (@mitali_nag) on

Happy Diwali…..#diwali #india

A photo posted by мiταli иαg (@mitali_nag) on

Ready to pop… Ready to rock!!! #babybump #instababybump #celebbabybump #tvactors #mitaalinag #mitalinag #yummymommy

A photo posted by мiταli иαg (@mitali_nag) on