Video:-‘ऐ दिल है मुश्किल’ का नया गाना बुलेया रिलीज

474

रोमांटिक टाइटल ट्रैक के बाद ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का नया गाना बुलेया…सामने आया है, जो कि एक सूफी ट्रैक है। यह गाना रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माया गया है। आज इस गाने के इंटरनेट पर रिलीज होने के बाद लोगों में इसकी काफी चर्चा है। गाना ऐश्वर्या की आवाज से शुरू होता है… मैं किसी की जरूरत नहीं, ख्वाहिश बनना चाहती हूं…

42 साल की ऐश्वर्या राय बच्चन और 33 साल के रणबीर कपूर इस फिल्म का मुख्य चेहरा हैं। इस गाने में रणबीर कपूर सिंगर बनकर बुलेया… गा रहे हैं, जहां ऐश्वर्या उनके साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई दे रही हैं। संगीत और बोल के साथ दोनों का रोमांटिक अंदाज इस गाने की यूएसपी है। ऐश्वर्या इस गाने में स्टाइलिश और फ्रैश लुक के साथ दिखाई दे रही हैं।

इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं। लेकिन चर्चा ऐश्वर्या और रणबीर कपूर के लुक और दोनों की रोमांटिक कैमेस्ट्री को लेकर हो रही है।