Watch: ऐ दिल है मुश्किल नया गाना रिलीज

1172

मुम्बई: इस दीवाली रिलीज होने वाली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल का नया गाना ब्रेकअप रिलीज हो गया है। इस गाने में रणबीर और अनुष्का अपने ब्रेकअप का सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई दे रहे है। इस गाने को अपनी आवाज अजित सिंह और बादशाह ने दी है।

वहीं इसका म्यूजिक प्रीतम ने तैयार किया है। अनुष्का शर्मा इसमें गाती दिख रही है ‘दिल पर पत्थर रखकर मैंने मेकअप कर लिया, मेरे सैंया जी आज मैंने ब्रेकअप कर लिया।

इन दोनों की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय और रणबीर कपूर के इंटिमेट सीन के काफी चर्चे जोरो पर हैं। फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ फिल्म के 3 गाने अब तक रिलीज हुए है। और फिल्म के तीनो गाने सुपरहिट साबित हुए।

ये भी पढ़े: Shocking News: कपिल की बुआ जल्द लेंगी अपने रियल लाइफ पति से तलाक

ये भी पढ़े: ‘वजह तुम हो’ का ट्रेलर रिलीज, गुरमीत-सना खान ने दिए खूब हॉट सीन्स

आपको बता दें इस फिल्म के साथ अजय देवगन की निर्देशित फिल्म शिवाय भी रिलीज हो रही है। बॉक्स ऑफिस पर ये दो फिल्में जबरदस्त एक-दूसरे टक्कर देंगी। बता दें शिवाय के गानों और ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पोर्स मिल रहा है। इसके अलावा निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) द्वारा यू : ए प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता ने  कहा, ‘‘ ऐ दिल है मुश्किल को सेंसर बोर्ड की मंजूरी मिल गई है और हम इसे 28 अक्तूबर को रिलीज करने की तैयारी में हैं।’’

यहां सुनिए गाना: