बॉक्स ऑफिस पर हाऊसफुल, तो पाकिस्तान में बैन ‘शिवाय’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’

0
373

मुम्बई: फिल्म एनालिस्ट तरूण आदर्श ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली दो बड़ी फिल्में ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। बता दें कि पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में फिल्‍मों की रिलीज पर बैन को हवा तब लगी जब भारतीय फिल्‍म निर्माताओं के संगठन (इम्‍पा) ने पाक कलाकारों और टेक्‍नीशियनों के काम करने पर तब तक के लिए रोक लगा दी, जब तक दोनों देशों की स्थिति नॉर्मल न हो जाये। वहीं कुछ दिनों पहले अजय देवगन की तरफ से भी यह साफ किया गया था कि वो अपनी फिल्‍म ‘शिवाय’ को पाकिस्‍तान में रिलीज नहीं करेंगे।

मल्टीप्लेक्स मालिकों की माने तो दोनों ही फिल्मों को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन कुछ फिल्म प्रदर्शकों का कहना है कि मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में ‘ऐ दिल है मुश्किल’को बढ़त मिली है जबकि एकल पर्दे वाले सिनेमाघरों में ‘शिवाय’ को बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है।

बता दें कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में रणबीर कपूर, ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन, अनुष्‍का शर्मा और फवाद खान मुख्‍य भूमिका में हैं।वहीं ‘शिवाय’ में अजय देवगन के अलावा सायशा सहगल और एरिका कार हैं। ‘शिवाय’ के डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर खुद अजय देवगन ही हैं।