Box office: विरोध के बावजूद 1st Day कलेक्शन में ऐ दिल…निकली ‘शिवाय’ से आगे

480

शुक्रवार को रिलीज हुई ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ के पहले दिन का कलेक्शन का आ गया है और इसमें भी फिल्म ऐ दिल मुश्किल ने बाजी मार ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल‘ ने पहले दिन 13.25 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं अजय देवगन की ‘शिवाय’ सिर्फ 8.25 करोड़ रुपये कमा पाने में सफल रही।

‘ऐ दिल है मुश्किल’ को ज्यादा मल्टीप्लेक्स स्क्रीन्स मिले हैं और ‘शिवाय’ को सिंगल स्क्रीन्स ज्यादा मिले हैं। ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फवाद खान के कारण पिछले दिनों काफी विवादों में रहा। बता दें फिल्म में फवाद डीजे बने हैं और उनका बस 12 मिनट का रोल है।

फिल्म का विरोध:

‘ऐ दिल है मुश्किल’ का मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में कई संगठनों ने विरोध किया। इन संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बावजूद फिल्म के प्रदर्शन में किसी प्रकार की बाधा नहीं हुई। राजधानी भोपाल के तात्याटोपे नगर स्थित सिनेप्लेक्स पहुंचकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने इस फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने सिनेप्लेक्स के अंदर घुसने की पूरी कोशिश की, मगर पुलिस की मौजूदगी के चलते ऐसा करने में नाकाम रहे।

untitled-14-1477735630