‘ऐ दिल है मुश्किल’ विवाद : MNS के आगे हारे निर्माता, कहा आगे से पाक कलाकारों के साथ काम नहीं

0
547

मुम्बई: फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है, जी हां हाल ही में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फड़नवीस से मिलने के बाद कहा कि वह अब इस फिल्म के खिलाफ धरना प्रदर्शन नहीं करेंगे और उन्हें फिल्म की रिलीज से कोई आपत्ति नहीं हैं। उन्हें करण जौहर का प्रस्ताव मंजूर है।

उरी अटैक के बाद भारत-पाक सीमा पर बढ़ा तनाव बॉलीवुड के गलियारों में भी पहुंच गया था। विवाद इतना बढ़ा कि अब दोनों देशों में कलाकारों के काम करना पर रोक लगाने की बात जोर देने लगी है। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हाल में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद आज बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटी महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़नवीस से मिलने पहुंचे। इस मीटिंग में महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे भी पहुंचे थे।

इस मीटिंग में पहुंचे करण जौहर ने कहा कि वह फिल्म के पहले एक वीडियो चलाएंगे जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सीएम से मिलने पहुंचे मुकेश भट्ट ने कहा कि उन्होंने सीएम को आश्वासन दिया है कि भविष्य में कभी भी पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं किया जाएगा।

बता दें कि आज एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे समेत साजिद नाडियावाला, मुकेश भट्ट, सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सीएम से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मुकेश भट्ट ने कहा कि आगे से पाकिस्तान के कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने इस फ़ैसले से सीएम को अवगत करा दिया है। भट्ट ने कहा कि ‘हम पहले हिंदुस्तानी हैं।’ फ़िल्म में पाकिस्तानी कलाकार फ़वाद ख़ान के होने की वजह से एमएनएस ने फ़िल्म के रिलीज़ को रोकने की धमकी दी थी।

प्रड्यूसर गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट ने कहा कि ‘ए दिल है मुश्किल’ पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ मुलाकात सकारात्मक रही। सभी प्रड्यूसर्स लिखित में बयान जारी करेंगे कि अब इस के बाद किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को काम नहीं देंगे। यह लिखित बयान CM फडणवीस और आईबी मंत्रालय को दिया जाएगा। साथ ही, फिल्म की आमदनी से एक बड़ा हिस्सा (शायद 5 करोड़ रु) आर्मी वेलफेयर फंड को डोनेशन के रूप में दिया जाए।