इंडस्ट्री की सबसे बड़ी Controversy क्वीन कंगना रनौत अब एक और केस फंसी

0
371

मुम्बई: इंडिया टीवी के एक एक शो में अभिनेत्री कंगना रनौत ने सनसनीखेज खुलासे किए। इसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं पर निशाना साधा। जिसमें ऋतिक रोशन, शेखर सुमन का बेटा अध्ययन सुमन और आदित्य पंचोली शामिल है।

अब खबर आई है कि आदित्य पंचोली ने उन्हें मानहानी का नोटिस भेजा है। इससे पहले जब पंचोली से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कंगना के आरोपों का कोई आधार नहीं है औ वो इसके लिए उन पर केस करेंगे। और अब आदित्‍य ने कंगना रनोट को कानूनी नोटिस भेज दिया है। बताया जाता है कि आदित्‍य और उनकी पत्‍नी जरीना वहाब ने अपने इस केस के लिए 2 वकील हायर किए हैं।

आपको बता दें कंगना का पर कोई केस होना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले ऋतिक रोशन ‘सिली एक्‍स’ कहे जाने पर कंगना पर केस कर चुके हैं। चलिए आपको बताते हैं ऐसा कंगना के इंटरव्यू क्या था कि सबको मिर्ची लग गई। दरअसल, कंगना ने आदित्‍य पंचोली के बारे में कहा था, ‘उसने मेरे लिए अपार्टमेंट लिया, लेकिन उसमें मेरे ही दोस्‍तों को आने की इजाजत नहीं थी। यह एक तरह का हाउस अरेस्‍ट था। मुझे याद है कि किस तरह मैं उसकी बीवी के पास गई और मिली। मैंने उनसे कहा था प्‍लीज, मुझे बचा लीजिए! मैं आपकी बेटी से भी छोटी हूं। लेकिन उनकी बीवी ने मदद से इनकार कर दिया।’ उसने उल्टा जवाब दिया कि अगर वो इस वक्त घर पर नहीं है तो ये हमारे लिए अच्छा है।

aditya3

ये भी पढ़ें: ब्वॉयफ्रेंड होने का मतलब ये नहीं कि महिला का रेप किया जा सकता है: HC

कंगना के यह भी कहा कि आदित्‍य पंचोली उनका पीछा करते थे। वह इससे कदर परेशान हो गई थीं कि उन्‍होंने पुलिस में भी श‍िकायत की थी। कंगना के इंटरव्‍यू के बाद प्रतिक्रिया देते हुए आदित्‍य ने कहा, ‘वह औरत पागल है।  अगर उसने पुलिस में श‍िकायत की थी तो एफआईआर की कॉपी कहां है। वह इसे सबके सामने रखे।

बताते चले कंगना इंडस्ट्री के उन चर्चित स्टार्स में से एक है जिसके जीवन में कोई ना कोई विवाद जुड़ता चला जाता है। कुछ दिन पहले तक विवादों के किंग संजय दत्त और सलमान खान थे लेकिन अब इंडस्ट्री में विवादों की क्वीन आ गई है। गौर किया जाए तो कंगना पर फरहा खान, सिंगर सोना करण जौहर, ऋतिक रोशन जैसे सभी बड़े कलाकार आरोप लगा चुके हैं। वैसे देखा ये भी गया है कंगना का बचाव करने उनकी बहन रंगोली आती है। फिलहाल इन दिनों रंगोली प्रग्नेंट है।

आपको बता दें अभी हाल ही में कंगना की फिल्म सिमरन रिलीज हुई। जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर पाई लेकिन हमेशा की तरह हंसन मेहता की ये फिल्म पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो सकी। अब इसका कारण ये विवाद माना जाए या फिल्म की कहानी को।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

  • रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)