‘प्रीतम सिंह जिंटा’ नाम से भड़की ऐक्ट्रेस, नाम खराब करने पर बॉबी देयोल पर लगाया इल्जाम!

Preity Zinta clarify on Pritam Singh Zinta name: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने वायरल नाम प्रीतम सिंह जिंटा पर विराम लगा दिया है। एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए अपने नाम से जुड़े कनफ्यूजन पर सफाई दी है।

0
328

Preity Zinta clarify on Pritam Singh Zinta name: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने वायरल नाम प्रीतम सिंह जिंटा पर विराम लगा दिया है। एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए अपने नाम से जुड़े कनफ्यूजन पर सफाई दी है। ऐक्ट्रेस ने कई मीडिया रिपोर्ट्स का जिक्र करते हुए बताया कि कई जगह पर उनका नाम प्रीतम सिंह जिटा लिखा जाता है, जबकि उनका असली नाम प्रीति जिंटा है।

वीडियो में ऐक्ट्रेस ने अपने असली नाम पर जोर देकर कहा कि उनका नाम सिर्फ प्रीति जिंटा ही है। उन्होंने कहा कि शादी के बाद क्योंकि उनके पति का सरनेम ‘गुडइनफ’ है, इसलिए वह अपने नाम के साथ सिर्फ ‘जी’ को जोड़ा है। जिसके बाद उनका नाम प्रीति जी जिंटा हो गया है। इसमें भी अदाकारा ने साफ किया कि वो अपने पति का सरनेम बीच में इसलिए जोड़ती हैं नहीं तो उनका नाम प्रीति जिंटा जी हो जाएगा।

ये भी पढ़ें : CID फेम वैष्णवी धनराज हुई मारपीट की शिकार, मांगी मदद…जख्मी हालत में पहुंची पुलिस स्टेशन..video  

गलत नाम के लिए बॉबी देओल हैं जिम्मेदार

ऐक्ट्रेस ने वीडियो के साथ एक पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने फेक नाम प्रीतम सिंह के बारे में भी जिक्र किया है। ऐक्ट्रेस ने लिखा, ‘इतने सालों में मैंने लगातार कई आर्टिकल्स में पढ़ा कि मैंने अपना नाम प्रीतम सिंह जिंटा से बदलकर प्रीति जिंटा रख लिया है। मैंने कई बार ये बात लोगों को बताने की कोशिश की सोल्जर मूवी के सेट पर बॉबी देओल ने मुझे प्रीतम सिंह मजाक में कहा था। ऐक्ट्रेस ने आगे लिखा, जब आप उनसे मिलें तो कृप्या उनसे पूछें कि आखिर उन्होंने ये नाम क्यों चुना। सोल्जर मूवी एक ब्लॉकबस्टर थी और यहीं से हमारी दोस्ती भी बढ़ती रही, तब से ये प्रीतम सिंह भी जारी है। ये नाम मुझसे चिपक गया है। बचाओ। प्रीती ने कहा कि मैं आखिरी बार बता रही हूं कि मेरा असली नाम प्रीतम सिंह कभी नहीं रहा। मेरा नाम हमेशा से प्रीति ही था। उम्मीद है ये सफाई एक बार और हमेशा के लिए हो गई।’ प्रीति जिंटा का ये वीडियो एंटरटेनमेंट न्यूज की दुनिया में आते ही छा गया।

ये भी पढ़ें : ‘फाइटर’ का पहला गाना ‘Sher Khul Gaye’ रिलीज…देखें ऋतिक-दीपिका की हॉट केमिस्ट्री

फिल्मों से ले चुकी हैं ब्रेक

बता दें कि अदाकारा प्रीति जिंटा फिल्मों से ब्रेक ले चुकी हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्रीति जिंटा शादी के बाद अमेरिका में शिफ्ट हो चुकी हैं। जहां वो अपने पति और बच्चों के साथ जिंदगी के नए फेज का मजा ले रही हैं।

ये भी पढ़ें : Parliament Security Breach: सागर की सीक्रेट डायरी से खुले ‘बागी विचार’..‘पांच सालों से उम्मीद…दहक रही आग’

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।