गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख को बताया कमर्शियल इंसान,कहा वह अपनी सक्सेस के रास्ते…पढ़े पूरी खबर

फिल्म ‘बिल्लू’ के बाद अभिजीत ने फिर कभी शाहरुख के लिए गाना नहीं गाया। सालों बाद अभिजीत ने इस बात से पर्दा उठाया है कि आखिर उनके और शाहरुख के बीच ऐसा क्या हुआ था कि उन्होंने किंग खान की फिल्मों में गाना बंद कर दिया।

460

Abhijeet Bhattacharya On Shah Rukh Khan : म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्मों में कई हिट गाने दिए हैं। शाहरुख खान की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गाए हुए अभिजीत के गाने आज लोग सुनना पसंद करते हैं। लेकिन फिल्म ‘बिल्लू’ के बाद अभिजीत ने फिर कभी शाहरुख के लिए गाना नहीं गाया। सालों बाद अभिजीत ने इस बात से पर्दा उठाया है कि आखिर उनके और शाहरुख के बीच ऐसा क्या हुआ था कि उन्होंने किंग खान की फिल्मों में गाना बंद कर दिया।

 हाल ही में एक साक्षात्कार में अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी पुराने झगड़े को भुलाकर एक्टर शाहरुख खान की तारीफ की। साथ ही उन पर तंज भी कसा। अभिजीत ने कहा कि शाहरुख एक कमर्शियल इंसान हैं, उन्हें सेल्फ मेड भी कह सकते हैं।

सिंगर ने कहा कि  “मैने कई बार हमारे बीच के मनमुटाव को सॉल्व करने की कोशिश की लेकिन वह बहुत ही कमर्शियल इंसान हैं। वह लोगो का इस्तेमाल अपने सक्सेस के लिए करते हैं। शाहरुख अपनी सक्सेस के बीच किसी को आने नहीं देते हैं। अगर उन्हें ऐसा लगता है कि कोई उनके सक्सेस के बीच आ रहा हैं तो वह उसे अपने रास्ते में नहीं आने देते हैं। ” उन्होंने कहा कि  शाहरुख को एंटी-नेशनल कहना गलत है। उन्होंने कहा कि, “हम दोनों का नेचर एक समान है। हमारे अंदर इगो नहीं है, लेकिन हमारे पास सेल्फ-रिस्पेक्ट है।”

अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह सबसे बड़े देशभक्त हैं। सिंगर ने कहा कि, शाहरुख से बड़ा  कोई देशभक्त नहीं है। उन्होंने कहा कि आप उनकी फिल्मों में एक नजर डालिए। शाहरुख ने दिल है हिन्दुस्तानी, स्वदेश और आशोका जैसी फिल्में की हैं। कोई उन्हें एंटी-नेश्नल नहीं कह सकता हैं। क्योंकि उन्होंने उनकी ज्यादातर फिल्में हिन्दू कल्चर को बढ़ावा देती हैं। अगर खान की बात की जाए तो शाहरुख सबसे बड़े देश भक्त हैं बाकी खान को वास्तव में राष्ट्र से कोई लेना देना नहीं है।

बता दें कि अभिजीत ने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘अनजान’, ‘बादशाह’, ‘ओम शांति ओम’ ‘मैं हूं ना’, समेत कई फिल्मों में गाना गाया। अभिजीत की शिकायत थी कि फिल्मों में उन्हें क्रेडिट हमेशा आखिरी में दिया जाता है। 2009 में अभिजीत ने बिल्लू  के लिए ‘खुदाया खैर’ गाया तो उनकी शर्त थी यह गाना SRK  पर न फिल्माया जाए। लेकिन मेकर्स को ये मंजूर नहीं था और उन्होंने ये गाना फिर से सोहम चक्रवर्ती से गवाया। तब से अभिजीत ने शाह रुख के लिए एक भी गाना नहीं गाया।

ये भी पढ़े :  Kantara 2 first look out : फिल्म ‘कंतारा 2’ का पहला लुक हुआ जारी, ऋषभ शेट्टी का खतरनाक लुक आया सामने…video

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।