ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या के लिए हाई कोर्ट पहुंचा बच्चन परिवार, जानें आखिर क्या है मामला?

0
1445

ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन (aaradhya bachchan) के स्वास्थ्य को लेकर फर्जी खबर के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में 2 यूट्यूब चैनल और एक वेबसाइट के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। जिसपर आज सुनाई हुई है और कोर्ट ने यूट्यूब को जमकर फटकार लगाई है।

हाई कोर्ट ने कहा हर बच्चा सम्मान और सम्मान के साथ व्यवहार करने का हकदार है, चाहे वह सेलिब्रिटी का बच्चा हो या आम व्यक्ति का। विशेष रूप से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में एक बच्चे को भ्रामक जानकारी का प्रसार कानून में पूरी तरह से असहनीय है।

हाई कोर्ट ने यूट्यूब को फटकार लगाते हुए कहा इन मामलों में आपके पास कोई नीति क्यों नहीं है? जब आपको बताया जाता है कि इस प्रकार के YouTube प्रसारित हो रहे हैं, तो क्या इन चीज़ों से निपटने का कोई तरीका नहीं होना चाहिए? क्या इस तरह की चीजों में आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं है?

बच्चन परिवार फेक न्यूज से परेशान
बता दें बच्चन परिवार की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया था कि आराध्या अभी छोटी है और उसको ये सब फेक न्यूज परेशाना कर सकता है। दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस सी हरिशंकर की एकल जज पीठ में इस याचिका पर आज सुनवाई हुई। बॉलीवुड स्टार किड्स में आराध्या सबसे पॉपुलर स्टार किड हैं और आए दिन उनके बारें में कुछ न कुछ वायरल हो जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।